National

Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों के साथ संघर्ष में सीआरपीएफ के 5 जवान घायल, सभी को एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची

Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों के साथ संघर्ष में सीआरपीएफ के 5 जवान घायल, सभी को एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची

Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों के साथ संघर्ष में सीआरपीएफ के 5 जवान घायल, सभी को एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची

झारखंड के सिंहभूम जिले के तुम्बाका में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कम से कम पांच जवान घायल हो गए। घायलों को रांची के एक अस्पताल में पहुंचाया गया है। घायल जवान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के हैं। नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जब सीआरपीएफ के जवान तुम्बाका में तलाशी अभियान चला रहे थे, जो टोंटो पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड के गिरिडीह में आदिवासी सभा का आयोजन, पारसनाथ पहाड़ी को ‘मुक्त’ कराने की मांग

झारखंड के सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर में बुधवार को नक्सलियों के साथ तलाशी और मुठभेड़ के दौरान एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान घायल हो गए। निकासी अभियान चल रहा है। टोंटो पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले तुंबहाका इलाके में सीआरपीएफ की एलीट 'कोबरा' बटालियन के जवान आईईडी के संपर्क में आए. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने पर अर्धसैनिक बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहा था।

इसे भी पढ़ें: Hemant Soren पर बरसे अमित शाह, कहा- झारखंड के CM तो आदिवासी हैं लेकिन उनकी सरकार आदिवासी विरोधी

पांचों घायल जवानों को इलाके से निकाला जा रहा है और इलाज के लिए उन्हें हवाई मार्ग से रांची ले जाया जाएगा। अर्धसैनिक बल के सूत्रों ने घायल कर्मियों की स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया। 

Jharkhand naxal attack 5 crpf personnel injured in clash with naxalites

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero