रिलायंस का जियो फोन हुआ 1500 रुपये सस्ता
रिलायंस के जियो ने इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में निश्चित रूप से भारत जैसे देश को एक लंबी उछाल दी है, और यही कारण है कि यह भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। वहीं 4G में मार्केट में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के बाद जिओ ने हाल ही में 5G नेटवर्क लॉन्च किया है, बता दें कि कुछ शहरों में इसकी सर्विस शुरू हो गई है, तो बाकी जगहों पर जल्द ही शुरू हो जाएगी।
उससे भी बड़ी खबर यह है कि जिओ फ़ोन Jio Phone Next के प्राइस में एक बड़ी कटौती सामने आई है।
जी हां! जिओ फोन नेक्स्ट जो 32GB स्पेस और 2GB रैम के साथ 7,299 रुपये में आ रहा था आप इसे 11 परसेंट डिस्काउंट पर मात्र ₹6499 में खरीद सकते हैं। यह तब है जब बिना किसी ऑफर के ही आपको इतना सस्ता फोन मिल रहा है, जो तकरीबन ₹800 सस्ता बैठता है।
वहीं अगर आप रिलायंस डिजिटल पर जाते हैं तो 500 फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर एप्लीकेबल हुआ है और आप इसे भी अलग से ₹500 हासिल कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। वैसे यहां पर Easy EMI का विकल्प भी मौजूद है। बता दें कि जिओ फोन का डिजाइन आपको काफी स्टाइलिश लगेगा साथ ही फोन में 5.45 इंच की स्क्रीन भी मिलती है, तो 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो आपको बढ़िया फोटो देता है।
वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 8 मेगापिक्सल का है। वैसे जिओ फोन नेक्स्ट को आप Jio.com से भी खरीद सकते हैं, और यहां इसकी प्राइस ₹4499 है। इस फोन को इस्तेमाल करने वाले बता रहे हैं कि यह काफी बेहतर है। हालांकि से ऑर्डर करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके ओटीपी ऐड करना होगा तभी आप इसे ऑर्डर कर पाएंगे।
वास्तव में देखा जाए तो जिओ नेटवर्क की पॉपुलैरिटी ने तमाम नेटवर्क ऑपरेटर को मार्केट में अपनी प्राइस कम करने में मजबूर कर दिया और जो लोग इसे कम्पटीट नहीं कर पाए वह मार्केट से आउट हो गए।
इसके साथ ही जियो ने जो फोन भी लांच किया था, उसकी पहुंच देश के काफी बड़े तबके तक हुई और उम्मीद की जा रही है कि हाल फिलहाल जिओ स्मार्ट फोन पर जिओ छूट दे रहा है, उससे भी स्मार्टफोन की बिक्री में एक बड़ा भूचाल आएगा।
- विंध्यवासिनी सिंह
Jio phone next order online at 1500 discount