Cricket

केरल को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टरफाइनल में

केरल को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टरफाइनल में

केरल को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टरफाइनल में

जम्मू कश्मीर ने शनिवार को यहां केरल पर सात विकेट की जीत से विजय हजारे ट्राफी में अपना स्वप्निल सफर क्वार्टरफाइनल तक बढ़ा दिया। फॉर्म में चल रहे औकिब नबी ने करियर का सर्वश्रेष्ठ (39 रन देकर चार विकेट) प्रदर्शन किया जिससे जम्मू कश्मीर ने केरल को 47.4 ओवर में महज 174 रन पर समेट दिया। जवाब में जम्मू कश्मीर ने शुभमन खजूरिया (76 रन) और कामरान इकबाल (51 रन) के अर्धशतकों तथा 21.4 ओवर में उनकी 113 रन की भागीदारी से 37.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

खजूरिया अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, उन्होंने 61 गेंद की पारी के दौरान छह छक्के और पांच चौके जमाये। यह उनका इस सत्र में लगातार चौथा अर्धशतक है। हालांकि वह लगातार दूसरी बार रन आउट हुए जिससे जम्मू कश्मीर ने महज 32 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिये थे। लेकिन स्कोरबोर्ड का कोई दबाव नहीं था और हेनान नजीर और फाजिल राशिद ने अपनी टीम को इस सत्र में सात मैचों में छठी जीत तक पहुंचाया। जम्मू कश्मीर अब सोमवार को यहां क्वार्टरफाइनल में ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने वाली असम से भिड़ेगा।

नबी, युद्धवीर सिंह (16 रन देकर दो विकेट) और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुज्तबा युसूफ (37 रन देकर एक विकेट) ने सात बल्लेबाजों को आउट किया। केरल के लिये सलामी बल्लेबाज विनूप मनोहरन 81 गेंद में62 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सिजोमोन जोसफ ने 32 रन बनाये। नबी और युद्धवीर का सत्र में प्रदर्शन शानदार रहा है जो सात मैचों में 12-12 विकेट चटका चुके हैं। अजय शर्मा की कोचिंग वाली टीम ने मौजूदा रणजी चैम्पियन मध्य प्रदेश को हराकर उलटफेर किया था। जम्मू कश्मीर ने वड़ोदरा, ओडिशा और नगालैंड पर भी बिना परेशानी के जीत हासिल की। उन्हें एकमात्र हार ग्रुप डी की शीर्ष टीम पंजाब से मिली जिससे वे लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहे।

Jk enters quarterfinals after defeating kerala

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero