पीएम मोदी के कार्यों का किया जिक्र, कांग्रेस पर तंज, जेपी नड्डा बोले- आजादी के 75 साल हो गए, कौन करता था हमारी परवाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। बिलासपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कभी सोचा गया था कि हिमाचल को एम्स मिलेगा? 24 करोड़ वाले यूपी को भी एम्स मिला और 60 लाख वाले हिमाचल को भी एमस मिला। ये है डबल इंजन सरकार का फायदा। मोबाइल बनाने में भारत, दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गया है। स्टील उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सौर्य ऊर्जा में हम पांचवे नंबर हैं, ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि पहले हिमाचल में प्रधानमंत्री गर्मी के मौसम में आया करते थे। उन्होंने कभी यहां की चिंता नहीं की, कभी यहां के बारे में नहीं सोचा। आज प्रधानमंत्री मोदी जी आपकी हर पुकार पर आपके साथ खड़े रहते हैं। आज कितना अंतर आ गया है। हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है, 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है। भारत लेने वाला नहीं अब देने वाला भारत बन गया है। पहले कृषि का बजट 27 हजार करोड़ था, आज 1 लाख 24 हजार करोड़ हो गया है। आज डीबीटी के माध्यम से मोदी जी, किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए डालते हैं। ये है बदलते भारत की बदलती तस्वीर।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, हमारी परवाह कौन करता था? बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि सोनिया गांधी जी की 10 साल सरकार रही, अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बना।
Jp nadda said 75 years of independence who used to care about us