National

ये है दाहोद की बदलती तस्वीर… गुजरात में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस-AAP सिर्फ चुनाव में दिखती हैं

ये है दाहोद की बदलती तस्वीर… गुजरात में बोले जेपी नड्डा,  कांग्रेस-AAP सिर्फ चुनाव में दिखती हैं

ये है दाहोद की बदलती तस्वीर… गुजरात में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस-AAP सिर्फ चुनाव में दिखती हैं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.नड्डा ने गुजरात के दाहोद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी चीफ ने कहा कि हम 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का हेल्थ केयर कवर दे रहे हैं। हमें गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता है। 3 करोड़ 60 लोगों को आवास दिया गया है और उसमें से 15 लाख गुजरात के लोगों को आवास दिया गया और दाहोद में 14,600 घर बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: आपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या...? फिर वही पुरानी गलती कर गई कांग्रेस, बीजेपी ने किया पलटवार

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बात करें तो... ये ऐसी पार्टियां हैं जो सिर्फ चुनाव में दिखती हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाती हैं। चुनाव के बाद अगर कोई सेवा के लिए बचता है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बचते हैं। जनजाति के लिए अलग मंत्रालय बनाया तो अटल जी ने बनाया, जनजाति गौरव दिवस मनाया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाया और देश का राष्ट्रपति एक जनजाति महिला को बनाया तो हमने बनाया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जनजातियों व आदिवासियों के लिए केवल घड़ियाली आंसू बहा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: भरूच जिले की वागरा सीट पर वापसी करना चाहेगी कांग्रेस, बीजेपी का है कब्जा

किसान भाइयों को खेत तक पानी मिल सके इसके लिए हम 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। साथ ही मंडियों को भी विकसित करने का कार्य किया जाएगा ताकि किसानों को लाभ दिया जा सके। गुजरात में हम 'वन बंधु कल्याण योजना' के तहत एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर आपके विकास के लिए कार्य करेंगे। हमने 8 नए मेडिकल कॉलेज और 10 नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी फैसला किया है। 20 साल पहले इस इलाके में पानी की समस्या थी, स्कूल-कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव था लेकिन आज आपके क्षेत्र में सब उपलब्ध है। ये है बदलती तस्वीर भारत की...ये है बदलती तस्वीर दाहोद की।

Jp nadda said in gujarat congress aap are seen only in elections

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero