National

हिमाचल में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, जेपी नड्डा बोले- भाजपा लोगों को विकास से जोड़ती है

हिमाचल में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, जेपी नड्डा बोले- भाजपा लोगों को विकास से जोड़ती है

हिमाचल में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, जेपी नड्डा बोले- भाजपा लोगों को विकास से जोड़ती है

हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां 7 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के साथ सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में नेफ्रोलॉजी से लेकर इंडोक्रोनोलॉजी तक व्यवस्था कर दी गई है। अब किसी भी काम के लिए आपको पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा। वो इंतजाम अब यहीं पर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं शौच के लिए खेतों में जाया करती थीं, आज मोदी जी के नेतृत्व में हर घर में शौचालय बनाने का काम किया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि यह चुनाव आपके अधिकारों की रक्षा का चुनाव है। आपको यह तय करना है कि आप किसे अधिकार देना चाहते हैं- जिन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया है या जो आपके हितों के लिए लड़ते हैं और उनकी रक्षा करते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: 20 दिन, PM का पांच दिनों का प्रवास और ढेरों सौगात, हिमाचल से गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान तक कुछ इस तरह बीजेपी ने मोमेंटम किया क्रिएट


इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर देने का काम किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सिरमौर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट खोलने का काम किया गया। हिमाचल को मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क देने का काम किया। यह इसलिए हो रहा है कि हम सेवक हैं, हम सेवा करते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि 100 रुपए भेजता हूं जिसमें से 85 रुपए रास्ते में खर्च हो जाते हैं। यह बात भारत के PM ने कही थी। 
 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यों का किया जिक्र, कांग्रेस पर तंज, जेपी नड्डा बोले- आजादी के 75 साल हो गए, कौन करता था हमारी परवाह


नड्डा ने कहा कि आज 25 लाख करोड़ रुपए लोगों के खाते में DBT के माध्यम से जा रहा है और कोई बिचौलिया नहीं है। क्या यह डिजीटल परिवर्तन नहीं है? इससे पहले उन्होंने एक रैली में कहा कि डबल इंजन की सरकार में हिमाचल प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। 10 किलोमीटर अटल टनल सुरंग बनाई गई। रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। हिमाचल को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और बल्क ड्रग पार्क मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 'उज्ज्वला योजना' के तहत घर-घर में गैस सिलेंडर पहुंचाया। हर घर में शौचालय बनवाया और पानी पहुंचाया। इस तरह से डबल इंजन सरकार ने हिमाचल में महिलाओं का सशक्तिकरण किया है।

Jp nadda said in himachal bjp connects people with development

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero