बिलासपुर में जेपी नड्डा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- हिमाचल को आज वो मिला, जिसकी लोग कभी नहीं करते थे कल्पना
बिलासपुर में एक जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की नीति है- विकास रोको, राज करो। दूसरों को मुसीबत में डालो और राज करो। कांग्रेस को सड़क बनाने से कोई मतलब नहीं था, वो सिर्फ अपने ठहरने के लिए रेस्ट हाउस बनाते थे। कांग्रेस सिर्फ उलझाने का काम करती है, विकास का काम कुछ नहीं करती। भाजपा ने हिमाचल के लोगों के हकों की रक्षा की, रोजगार देने का काम किया है। आर्थिक संपन्नता लाने का काम किया, विकास का काम किया।
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ उलझाने का काम करती है, विकास का काम कुछ नहीं करती। भाजपा ने हिमाचल के लोगों के हकों की रक्षा की, रोजगार देने का काम किया। आर्थिक संपन्नता लाने का काम किया, विकास का काम किया। डबल इंजन की सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज देने का काम किया। ताकि कोई भूखा न रहे, इसकी व्यवस्था की गई। इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की नीति है- विकास रोको, राज करो। दूसरों को मुसीबत में डालो और राज करो। कांग्रेस को सड़क बनाने से कोई मतलब नहीं था, वो सिर्फ अपने ठहरने के लिए रेस्ट हाउस बनाते थे। जब चुनाव आता था चिल्लाते थे कि सड़कें बनवाएंगे। फिर पहाड़ों पर चूना लगा देते थे, जब बारिश होती थी तो चूना धुल जाता था और लोगों को चूना लग जाता था। चुनाव आता था तो पाइपें फेंकवा देते थे कि नल से पानी आएगा और चुनाव के बाद ट्रक से पाइपें उठवा लेते थे। यही कांग्रेस का काम था।
Jp nadda targeted congress in bilaspur