International

जेएसपीएल विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत 7,930 करोड़ रुपये निवेश करेगी

जेएसपीएल विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत 7,930 करोड़ रुपये निवेश करेगी

जेएसपीएल विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत 7,930 करोड़ रुपये निवेश करेगी

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के प्रबंध निदेशक विमलेंद्र झा ने कहा कि कंपनी विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत 7,930 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इस निवेश के तहत देश में आठ प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले एलॉय बनाए जाएंगे। जेएसपीएल सरकार की उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत योग्य है। इस योजना का मकसद घरेलू इस्पात क्षेत्र में नई तकनीकों का इस्तेमाल करके मूल्य वर्धित उत्पादन को बढ़ाना है।

पीएलआई योजना के तहत निवेश की जाने वाली राशि के बारे में पूछने पर झा ने कहा, पीएलआई योजना (विशेष स्टील के लिए) के लिए हमारी प्रतिबद्धता लगभग 7,930 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने बताया कि जेएसपीएल ने अपनी सहायक कंपनी जिंदल स्टील ओडिशा के जरिए आठ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के विनिर्माण के लिए प्रविष्टियां जमा की हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी एचआर कॉइल, शीट्स और प्लेट्स एपीआई जीआर बनाएगी, जिनका इस्तेमाल तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य उत्पादन बनाने की भी योजना है।

Jspl to invest rs 7930 cr under pli scheme for special steel

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero