Business

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 1,047 करोड़ रुपये में इंड-बराथ एनर्जी का अधिग्रहण पूरा किया

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 1,047 करोड़ रुपये में इंड-बराथ एनर्जी का अधिग्रहण पूरा किया

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 1,047 करोड़ रुपये में इंड-बराथ एनर्जी का अधिग्रहण पूरा किया

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने दिवाला कार्यवाही के जरिये 1,047.60 करोड़ रुपये में 700 मेगावॉट क्षमता की इंड-बराथ एनर्जी (उत्कल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा, ‘‘राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश के अनुसार, समाधान योजना अब लागू की गई है और इंड-बराथ एनर्जी (उत्कल) लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा हो गया है। वहीं 1,047.60 करोड़ रुपये की समाधान राशि का भुगतान भी किया जा चुका है।’’

समाधान योजना की शर्तों के अनुसार, अब कंपनी के पास इंड-बराथ एनर्जी (उत्कल) लिमिटेड के 95 प्रतिशत शेयर हैं और गारंटी प्राप्त वित्तीय ऋणदाताओं के पास सामूहिक रूप से शेष पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस लेन-देन के बाद इंड-बराथ एनर्जी (उत्कल) लिमिटेड जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनी बन गई है। इससे पहले कंपनी ने 26 जुलाई, 2022 को सूचित किया था कि एनसीएलटी, हैदराबाद ने 25 जुलाई, 2022 को इंड-बराथ एनर्जी की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत तीन अक्टूबर, 2019 को प्रस्तुत कंपनी की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। यह ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में स्थित 700 मेगावॉट (2 गुणा 350 मेगावॉट) ताप विद्युत संयंत्र का क्रियान्वयन कर रही है।

Jsw energy completes acquisition of ind barath energy for rs 1047 crore

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero