Bollywood

कंगना रनौत ने हिमाचल से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, जेपी नड्डा का बयान सुनकर लग सकता है एक्ट्रेस को बुरा?

कंगना रनौत ने हिमाचल से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, जेपी नड्डा का बयान सुनकर लग सकता है एक्ट्रेस को बुरा?

कंगना रनौत ने हिमाचल से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, जेपी नड्डा का बयान सुनकर लग सकता है एक्ट्रेस को बुरा?

अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। कंगना ने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश से भाजपा के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। कंगना के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसी कार्यक्रम में प्रतिक्रिया दी है। नड्डा ने कहा, "भाजपा कंगना का स्वागत करती है, लेकिन चुनाव लड़ने का फैसला परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।"
 

इसे भी पढ़ें: भारतीय वाहन कंपनियों के प्रबंधन स्तर के अधिकारियों की अनुपालन दायित्वों की समझ काफी खराब : रिपोर्ट


कंगना ने शनिवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, अगर लोग चाहते हैं और भाजपा उन्हें टिकट देती है। इस पर नड्डा ने कहा पार्टी में जो कोई भी पार्टी के लिए काम करना चाहता है, उसके लिए बहुत जगह है। यह अकेले मेरा फैसला नहीं हो सकता है कि कंगना को बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, 'हम शर्तों के आधार पर किसी को पार्टी में नहीं रखते। हम सभी से कहते हैं, आपको बिना शर्त आना होगा और उसके बाद ही पार्टी इस पर कोई फैसला लेगी। नड्डा ने कहा हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जीत की प्रवृत्ति स्थापित कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बीजेपी को वोट देगा। 
 

इसे भी पढ़ें: पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़ने, नयी संभावनाओं का लाभ उठाने का वक्त आ गया है : प्रधानमंत्री मोदी


हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इस राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस 2017 में खोई हुई सत्ता को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

Kangana expressed desire contest from himachal may actress feel bad hearing nadda statement

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero