National

कंझावला केस: उपराज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

कंझावला केस: उपराज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

कंझावला केस: उपराज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक जनवरी को कंझावला में एक कार द्वारा 12 किलोमीटर से अधिक घसीटे जाने के बाद मारी गई 20 वर्षीय युवती के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: 10 January: विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार पीड़िता की तरफ से मुकदमा लड़ने के लिए सबसे अच्छे वकील को नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया था कि पीड़िता की बीमार मां के इलाज का खर्च भी दिल्ली सरकार वहन करेगी। उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि सक्सेना ने पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने के लिए केजरीवाल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Kanjhawala case lt governor approves proposal to give compensation to victims family

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero