Cricket

कर्नाटक ने पुडुचेरी के खिलाफ बनाया दबदबा

कर्नाटक ने पुडुचेरी के खिलाफ बनाया दबदबा

कर्नाटक ने पुडुचेरी के खिलाफ बनाया दबदबा

विद्वत कवेरप्‍पा (52 रन पर चार विकेट) और विजयकुमार वैशाख (39 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के शुरुआती दिन मंगलवार को पुडुचेरी की पहली पारी को 170 रन रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 111 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आठ बार की चैम्पियन टीम के लिए स्टंप्स के समय रविकुमार समर्थ 59 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ‘नाइटवाचमैच’ रोनित मोरे ने अभी खाता नहीं खोला है।

मयंक अग्रवाल 51 रन बनाकर अंकित शर्मा (आठ रन पर एक विकेट) की गेंद पर आउट हुए। कर्नाटक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद शुरू से ही पुडुचेरी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। कवेरप्‍पा और वैशाख  के अलावा रोनित (34 रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (पांच रन पर एक विकेट) भी सफलता हासिल करने वाले गेंदबाजो में शामिल रहे। पुडुचेरी के लिए कप्तान दामोदरन रोहित ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये।

के. अरविंद और श्रीधर अश्वथ ने भी 20-20 रन का योगदान दिया। पूरी टीम हालांकि 54 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। इसके जवाब में सामर्थ और कप्तान मयंक ने 111 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। मयंक हालांकि दिन के आखिरी ओवर में आउट हो गये। जयपुर में खेले जा रहे ग्रुप सी के दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा की 187 गेंद में 133 रन की पारी से  राजस्थान ने केरल के खिलाफ पांच विकेट पर 310 रन बना लिये। टीम के लिए सलमान खान (नाबाद 62) और यश कोठारी (58) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली।

जमशेदपुर में झारखंड ने गोवा के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 280 रन बनाये। स्टंप्स के समय सौरभ तिवारी (नाबाद 65) और कुमार कुशाग्र (नाबाद 60) क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 129 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। ग्रुप के एक अन्य मैच में नयी दिल्ली में छत्तीसगढ़ ने रवि किरण (44 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सेना को 213 रन पर आउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ ने बिना किसी नुकसान के नौ रन बना लिये है।

Karnataka dominates against puducherry

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero