Cricket

समर्थ की शतकीय पारी से कर्नाटक मजबूत स्थिति में

समर्थ की शतकीय पारी से कर्नाटक मजबूत स्थिति में

समर्थ की शतकीय पारी से कर्नाटक मजबूत स्थिति में

सलामी बल्लेबाज आर समर्थ की 140 रन की शानदार पारी और मयंक अग्रवाल (50) तथा विशाल ओनत (नाबाद 73) के साथ पहले और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारियों के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में गोवा के खिलाफ मंगलवार को तीन विकेट पर 294 रन बनाये। कर्नाटक के कप्तान मयंक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और अर्धशतक लगाते हुए समर्थ के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। मयंक ने 82 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े। वह लक्ष्य गर्ग (48 रन पर एक विकेट) की गेंद पर आउट हुए।

समर्थ को इसके बाद ओनत का अच्छा साथ मिला और दोनों ने अर्जुन तेंदुलकर, गर्ग, दर्शन मिसल और मोहित रड़कर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। समर्थ की 238 गेंद में 14 चौके जड़ित पारी का अंत तेंदुलकर (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हुआ। समर्थ ने लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ा। उन्होंने इससे सेना और पुडुचेरी के खिलाफ भी तीन अंक में रन बनाये थे। मिसल (73 रन पर एक विकेट) ने पारी के 86वें ओवर में निकिन जोस (नौ रन) को आउट कर गोवा को तीसरी सफलता दिलायी।

ग्रुप के अन्य मैचों में थुंबा में केरल ने जलज सक्सेना के पांच विकेट से छत्तीसगढ़ को 50 ओवर के अंदर 149 रन पर आउट कर स्टंप्स तक दो विकेट पर 100 रन बना लिये। राजस्थान ने पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट पर 333 रन बनाये।  मानव सुतार 95 रन पर खेल रहे है जबकि दीपक हुड्डा ने 94 रन का योगदान दिया। सेना ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी से जमशेदपुर में झारखंड के खिलाफ छह विकेट पर 326 रन बनाकर शानदार शुरुआत की।

Karnataka in strong position with samarths century

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero