Kartik Aaryan Love Affairs History | जाह्नवी कपूर से किया था प्यार का नाटक, सारा अली खान से लगा लिया था दिल, ये हैं कार्तिक आर्यन का लव आजकल
साल 2022 बॉलीवुड में अगर किसी के लिए बेहतरीन रहा है तो वह हैं एक्टर कार्तिक आर्यन। फिल्म भूल भुलैया 2, धमाका, फ्रेडी जैसी फिल्मों ने कार्तिक आर्यन को एक अलग स्तर का एक्टर बना दिया। खबरें तो यह भी आयी थी कि कार्तिक आर्यन ने इन सफलताओं के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है लेकिन अफवाहों को कार्तिक आर्यान ने ये कहकर खारिज कर दिया था कि अभी मेरा प्रमोशन हुआ है इंक्रीमेंट होना बाकी हैं। कार्तिक आर्यन एक ऐसे अभिनेता हैं जो बहुत ही आसानी ने किसी का दिल जीत सकते हैं। उनकी मुस्कान पर कई बॉलीवुड की हसीनाएं भी फिदा हो चुकी हैं। आइये आपको बताते हैं कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड की इन हसीनाओं से उनके कथित रिश्ते के बारे में!
कार्तिक आर्यन और पश्मीना रोशन
कार्तिक आर्यन कथित तौर पर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना को डेट कर रहे थे और अब ताजा अपडेट यह है कि उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन पर बात करते हुए कुछ ऐसे हिंट दिए थे जिसके बाद इस तरह की खबरों ने तूल पकड़ा था।
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
सारा अली खान ने कार्तिक पर एक बड़ा क्रश होने की बात स्वीकार की थी और जब से उनका डेटिंग रिश्ता सुर्खियां बटोरने लगा था। फिल्म लव आजकल 2 के सेट पर दोनों का प्याप परवान चढ़ा था। कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरे सामने आयी थी।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप में रहने की खबरे तब सामने आयी जब दोनों पति-पत्नी और वो की शूटिंग कर रहे थे। इस अफेयर को लेकर काफी चर्चा हुई लेकिन दोनों में से किसी ने इस बात को कबूल नहीं किया था। बाद में कॉफी विद करण के शो में उनकी मां भावना पांडे ने कुछ ऐसे हिंट दिए थे।
कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर
जान्हवी कपूर और कार्तिक दोस्ताना 2 में काम करने वाले थे लेकिन बाद में अभिनेता ने फिल्म से हाथ खींच लिया और इन सबके बीच उनकी डेटिंग की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
कार्तिक आर्यन और डिंपल शर्मा
कार्तिक और डिंपल शर्मा को एक साथ डिनर डेट पर देखा गया था जिसके बाद उन्हें कैमरे में साथ कैप्चर कर दिया गया। इससे बाद से ही दोनों की डेटिंग की अटकलें लगाई जाने लगीं।
Kartik aaryan love affairs from jhanvi kapoor to sara ali khan