काशी तमिल संगमम का समापन समारोह: योगी ने काशी को बताया भारत की आध्यात्मिक राजधानी, अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में हिस्सा लिया। उ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि त्तर प्रदेश भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है और तमिलनाडु भी इन सभी समानताओं को लेकर कला, संस्कृति, ज्ञान की उस प्राचीनतम परंपराओं का नेतृत्व करता है। इन दोनों परंपराओं का काशी तमिल संगमम के माध्यम से अद्भुत संजोग एक नए संगम का निर्माण करता है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पीएम मोदी के काशी तमिल संगमम् की कल्पना की पूर्णाहुति होने जा रही है। ये भारतीय संस्कृति के दो उटुंग शिखर तमिलनाडु की संस्कृति, दर्शन, भाषा, कला, ज्ञान और विश्व में जिसकी मान्यता है ऐसी काशी की सांस्कृतिक विरासत के मिलन की शुरुआत है।
Kashi tamil sangamam closing ceremony amit shah said this