National

PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद

PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद

PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त तेलंगाना में है। 1 नवंबर को हैदराबाद में राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश को रोज़गार छोटे व्यापारी, किसान आदि लोग लोग देते हैं। मोदी जी ने नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू करके और कोविड के समय इन लोगों को मदद न करके इन सब के व्यापार को खत्म कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलीं रोहित वेमुला की मां राधिका, कहा- यात्रा को लेकर एकजुटता दिखाई दे रही

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और टीआरएस एक साथ काम करते हैं। आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन है। वे इधर फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाते हैं और मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं। प्रधानमंत्री जी हर भाषण में 2 करोड़ रोज़गार देने की बात करते थे लेकिन आज कल नहीं करते। आपके मुख्यमंत्री भी इसके बारे में नहीं बोलते। वह यह नहीं बताते की उन्होंने रोज़गार देने वाले सिस्टम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। 

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई मेरे फोटो का उपयोग नहीं करे: दिग्विजय सिंह

बीजेपी और टीआरएस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, "बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं। ये चुनाव से पहले केवल ड्रामा करते हैं। मोदी जी और तेलगांना के सीएम के बीच फोन पर बात होती है। प्रधानमंत्री जी अब सिलेंडर और पेट्रोल की महंगाई की बात नहीं करते हैं। 

Kcr works at the behest of pm modi rahul said in hyderabad

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero