National

सुकेश के आरोप पर केजरीवाल का जवाब, मुझे करो गिरफ्तार, मैं न आतंकवादी, न ही हूं भ्रष्ट

सुकेश के आरोप पर केजरीवाल का जवाब, मुझे करो गिरफ्तार, मैं न आतंकवादी, न ही हूं भ्रष्ट

सुकेश के आरोप पर केजरीवाल का जवाब, मुझे करो गिरफ्तार, मैं न आतंकवादी, न ही हूं भ्रष्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने गुजरात में 27 साल शासन किया है और लोगों को अब उनकी आम आदमी पार्टी (आप) को पांच साल का मौका देना चाहिए। चुनावी राज्य के अपने पांच दिवसीय दौरे के आखिरी दिन जूनागढ़ जिले में रोड शो करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह अगली बार वोट नहीं मांगेंगे। जब हम गुजरात में सरकार बनाएंगे, तो मैं आपके परिवार की जिम्मेदारी आपके भाई और आपके परिवार के सदस्य के रूप में लूंगा। सबसे पहले जो करने की जरूरत है वह है महंगाई को खत्म करना।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन पर नहीं हुआ पथराव, गुजरात रेलवे PRO ने AIMIM के दावे को किया खारिज

केजरीवाल ने कहा कि न तो भाजपा और न ही कांग्रेस महंगाई के बारे में बात करती है, ”उन्होंने जिले के केशोद में एक सभा को बताया। उन्होंने कहा कि आप सरकार लोगों के बिजली बिलों का भुगतान करेगी, उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में लोगों को "शून्य बिल" के साथ चौबीसों घंटे बिजली मिलती है। इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव से पहले पीएम बोले - केजरीवाल आतंकवादी है। गृह मंत्री ने जाँच बिठा दी। क्या हुआ उसका? अब गुजरात/एमसीडी के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है। अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट।केजरीवाल जनता का लाड़ला है। इस से बीजेपी को तकलीफ़ है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात चुनाव को लेकर 9 और 10 नवंबर को होगी भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

अरविंद केजरीवाल की गांरटी

भ्रष्टाचार ख़त्म कर 100% सब्सिडी डायरेक्ट मछुआरों को देंगे

डीजल पर 25% सब्सिडी

मच्छी पर एमएसपी

बिना इंटरेस्ट लोन 

मछुआरों के लिए घर का इंतज़ाम

एक्सीडेंटल डेथ के लिए इंशोरेंस स्कीम 

 

Kejriwal reply on sukesh allegation arrest me i am neither terrorist nor corrupt

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero