National

Corona In Delhi: केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं, सरकार पूरी तरह तैयार, केंद्र के दिशा-निर्देशों का इंतजार

Corona In Delhi: केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं, सरकार पूरी तरह तैयार, केंद्र के दिशा-निर्देशों का इंतजार

Corona In Delhi: केजरीवाल बोले- घबराने की जरूरत नहीं, सरकार पूरी तरह तैयार, केंद्र के दिशा-निर्देशों का इंतजार

चीन सहित कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भारत का में भी सतर्कता बरती जा रही है। आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर एक बड़ी बैठक की है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बैठक की। बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा है कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा दिल्ली में मास्क के उपयोग को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार है। 
 

इसे भी पढ़ें: Corona के बढ़ते मामलों पर बोलीं ममता बनर्जी, घबराने की जरूरत नहीं, गंगासागर मेले को लेकर भी दी बड़ी जानकारी


दिल्ली के सीएम ने अपने बयान में कहा कि चीन और कई अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। इसका BF.7 वैरिएंट है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दिल्ली में उस वैरिएंट का एक भी मामला नहीं है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं। अभी दिल्ली में एक्सबीबी वैरिएंट के मामले आ रहे हैं। केजरीवला ने आगे कहा कि हमारे पास दिल्ली में कोविड के लिए 8,000 बिस्तर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य कोविड से संबंधित 36,000 बेड तैयार करने का है। इस पर हम काम कर रहे हैं। साथ ही साथ केजरीवला ने यह भी कहा कि दिल्ली में हमारे पास 928 मिलियन टन ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता है। 
 

इसे भी पढ़ें: Omicron BF.7 वैरिएंट के कहर से पहले भारत को मिलेगा एक और हथियार! बूस्टर डोज के तौर पर कोवोवैक्स को बाजार में उतारने के लिए SII तैयार


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केवल 24% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है, हम लोगों से एहतियाती खुराक लेने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 380 एंबुलेंस हैं, हमने और एंबुलेंस खरीदने के आदेश दिए हैं। हम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जब भी वह आदेश देगी हम लागू करेंगे। वहीं, लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं। 

Kejriwal said no need to panic from corona the government is fully prepared

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero