Bollywood

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बढ़ा बवाल, केरल पुलिस ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बढ़ा बवाल, केरल पुलिस ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बढ़ा बवाल, केरल पुलिस ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

तिरुवनंतपुरम। फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा द्वारा अभिनित फिल्म  ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसे लेकर कई विवाद उठ रहे है। टीजर आने के बाद ही दर्शकों ने कहा कि मेकर्स फिल्म के जरिए केरल को बदमान कर रहे है। फिल्म पर बढ़ते विवाद के बाद केरल पुलिस प्रमुख ने सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ शिकायत के बाद एक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। 
 
जानकारी के मुताबिक सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दावा किया गया है कि राज्य की 32,000 महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। धर्म परिवर्तन करने के बाद सभी महिलाएं खूंखार आतंकी बनी। ये सभी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया। केरल पुलिस मुख्यालय में एक सूत्र ने पुष्टि की है कि राज्य पुलिस प्रमुख (एसपीसी) अनिल कांत ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि टीजर में दर्शाया गाय है कि केरल में आतंकियों को पनाह दी जाती है। इसी के साथ तमिलनाडु के एक पत्रकार की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है। सूत्र ने बताया कि यह शिकायत मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को भेजी गयी थी, जिन्होंने इसे उचित कार्रवाई के लिए डीजीपी के पास भेज दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुलिस की अपराध जांच शाखा को जांच करने तथा रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। 
 
कांग्रेस कर चुकी है फिल्म बैन करने की मांग
बता दें कि कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने फिल्म को बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टीजर में जो दर्शाया गया है उससे साफ है कि फिल्म के जरिए गलत सूचना फैलानी की कोशिश की गई है। हालांकि केरल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। ऐसी फिल्में देश में केरल की छवि को खराब करेंगी।
 
जानें क्या है टीजर में
फिल्म के टीजर की बात करें तो इसमें अभिनेत्री अदा शर्मा बुर्का पहने दिख रही है। वो कहती हैं मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था। मैं नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी। अब मैं अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आईएसआईएस आतंकी हूं, जिसका नाम फातिमा बा हो गया है। ऐसी मैं अकेली लड़की नहीं हूं बल्कि मेरी तरह 32 हजार लड़कियां कन्वर्ट होकर सीरिया, येमेन के रेगिस्तान में दफनाई जा चुकी है। इसके बाद वो कहती है केरल में ये खेल खुले आम चल रहा है। ये मेरी कहानी है। 

Kerala police chief orders fir on complaint against the kerala story movie

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero