Business

खट्टर ने पलवल में किसानों के लिए बनाए गए शोध केंद्र का उद्घाटन किया

खट्टर ने पलवल में किसानों के लिए बनाए गए शोध केंद्र का उद्घाटन किया

खट्टर ने पलवल में किसानों के लिए बनाए गए शोध केंद्र का उद्घाटन किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि क्षेत्र में देश के किसानों के समक्ष मौजूदा चुनौतियों को दूर करने के मकसद से हरियाणा के पलवल में प्रमुख कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक द्वारा स्थापित किये गये एक शोध केन्द्र का शुक्रवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘धानुका एग्रीटेक रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (डार्ट) किसानों के हित के लिए बनाया गया है और यह समय की मांग के अनुरूप किसानों को नयी तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।’’

खट्टर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि धानुका समूह ने इस गांव को गोद लिया है जिससे स्थानीय किसान निश्चित रूप से लाभान्वित होगे। उन्होंने किसानों से गेहूं, चावल के चक्र से निकलकर अन्य फसलों की ओर रुख करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियाणा सरकार पानी की अधिक खपत वाली धान की फसल के स्थान पर अन्य फसल अपनाने के लिए 7,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि उपलब्ध करा रही है।

इस मौके पर उपस्थित बिजली एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री श्रीकृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, ‘‘पलवल जैसे कृषि प्रधान जिले में धानुका समूह की अनुसंधान प्रोत्साहन की यह पहल निश्चित ही अनुकरणीय है।’’ इस 6.24 एकड़ में फैले शोध एवं विकास केंद्र में आर्गेनिक सिंथेसिस प्रयोगशाला, फार्मुलेशन प्रयोगशाला, जल एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, कृषि शोध एवं विकास प्रयोगशाला, बॉटनिकल प्रयोगशाला, जैव-कीटनाशक प्रयोगशाला, बायोगैस प्रयोगशाला, इंसेक्ट रियरिंग प्रयोगशाला और प्रशिक्षण केंद्र हैं।

इस मौके पर धानुका समूह के अध्यक्ष आर जी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं शोध आधारित सर्वश्रेष्ठ तौर-तरीकों को अपनाने के लिए प्रयासरत हैं। हमारा यह नया अनुसंधान केन्द्र इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। यह सुविधा किसानों और शोधकर्ताओं के लिए खुली है, जहां हम ड्रोन और प्रिसीजन जैसे आधुनिक तकनीकोंके जरिये किसानों की उत्पादकता एवं आय बढ़ाने में मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे। यह केन्द्र, नीति निर्माताओं और कृषि वैज्ञानिकों के लिए भी कारगर होगा जो सही सलाह देकर किसानों एवं पूरे कृषि क्षेत्र को लाभान्वित कर सकेंगे।

Khattar inaugurates research center for farmers in palwal

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero