National

खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए

खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए

खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चीन और भारतीय सेना के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर शनिवार को उनपर निशाना साधा और कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है।

खट्टर ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी ने एक बार फिर से एक अपरिपक्व बयान देकर ये बता दिया कि उन्हें देश और देश की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है। जिस वक्त में हमारे सैनिक चीन को ज़ोरदार और माकूल जवाब दे रहे हैं, ऐसे में राहुल गांधी का ये बयान सेना और पूरे देश के मनोबल को तोड़ने वाला है।” उन्होंने लिखा, “मैं इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और कहना चाहता हूँ कि सबसे पहले तो वो सेना व देश से माफी मांगें। भले ही राहुल गांधी और उनकी पार्टी कैसी भी गंदी राजनीति करें, लेकिन ये पूरा देश एक मज़बूत नेतृत्व में अपनी सेना के साथ खड़ा है और उनके शौर्य पर हमेशा गर्व करता है।

Khattar said rahul gandhi should apologize to the army and the country

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero