हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चार नवंबर को अग्रणी कृषि रसायन कंपनी- धानुका एग्रीटेक द्वारा पलवल में स्थापित एक नये शोध एवं विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र किसानों को बदलते मौसम और कृषि से जुड़ी नयी चुनौतियों के बारे में जागरूक करने सहित नयी प्रौद्योगिकी का लाभ मुहैया कराने में मदद करेगा। इस मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए धानुका समूह के अध्यक्ष आर जी अग्रवाल ने कहा, ‘‘कंपनी का प्रयास है कि खेती के काम में वैज्ञानिक एवं शोध आधारित सर्वोत्तम कामकाज की प्रथाओं की जानकारी किसानों को सुलभ हो।
हम ड्रोन और प्रिसीजन जैसे आधुनिक तकनीकोंके जरिये किसानों की उत्पादकता एवं आय बढ़ाने में मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस केंद्र को स्थापित करने में 10 करोड़ रुपये की लागत आई है जिसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे। यह केंद्र नीति-निर्माताओं और वैज्ञानिकों के लिए भी कारगर मंच साबित होगा जो सही सलाह देकर किसानों एवं पूरे कृषि क्षेत्र को लाभान्वित कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनी का प्रयास ऐसी और भी सुविधायें स्थापित करने का है।
इस शोध एवं विकास केंद्र में आर्गेनिक सिंथेसिस प्रयोगशाला, फार्मुलेशन प्रयोगशाला, जल एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, कृषि शोध एवं विकास प्रयोगशाला, बॉटनिकल प्रयोगशाला, जैव-कीटनाशक प्रयोगशाला, बायोगैस प्रयोगशाला, इंसेक्ट रियरिंग प्रयोगशाला और प्रशिक्षण केंद्र होंगे। उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के बिजली एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल, पलवल के विधायक दीपक मंगला, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बी कम्बोज, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह मौजूद रहेंगे।
Khattar to inaugurate new research and development center at dhanuka tomorrow
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero