Tourism

गोवा घूमने का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आईआरसीटीसी के इन पैकेज का उठाएं लाभ

गोवा घूमने का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आईआरसीटीसी के इन पैकेज का उठाएं लाभ

गोवा घूमने का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आईआरसीटीसी के इन पैकेज का उठाएं लाभ

ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें घूमना काफी अच्छा लगता है और ऐसे लोगों के लिए ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात् आईआरसीटीसी कई तरह के टूर पैकेज का ऑफर देता है। इन्हीं में से एक है गोअन डिलाइट टूर पैकेज, जिसमें आपको गोवा घूमने का अवसर मिलता है। इतना ही नहीं, इस पैकेज में आपको फ्लाइट से लेकर 3 स्टार होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी। इसलिए, एक बार पैकेज को बुक करने के बाद आपको किसी भी बात को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-

गोवा की खूबसूरती देखने का मिलेगा मौका
इस खास टूर पैकेज में आपको गोवा की खूबसूरती को अपनी आंखों से देखने का मौका मिलेगा। गोवा में आप कई खूबसूरत समुद्र तट जैसे कोलवा कैंडोलिम, मीरामार, मजोरदा, अंजुना और वरका समुद्र तट को देख सकते हैं। समुद्र तट के अलावा आप यहां पर अरवलम गुफाएं और झरने, रीस मैगोस किला, बोंडला वन्यजीव अभयारण्य और मंगेशी मंदिर आदि को देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के रूप में जाना जाता है सूरत शहर

गोअन डिलाइट पैकेज का टाइम 
गोअन डिलाइट पैकेज की अवधि 3 रात और 4 दिन है। इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी। फ्लाइट हैदराबाद से गोवा और फिर वापसी में गोवा से हैदराबाद जाएगी। इस पैकेज में फ्लाइट की डेट 24 नवंबर 2022 है, जो हैदराबाद से गोवा के लिए है और फिर 27 नवबंर 2022 में गोवा से हैदराबाद की फ्लाइट है। 

गोअन डिलाइट पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
गोअन डिलाइट पैकेज में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। मसलन-
- इस पैकेज की एक खासियत यह है कि इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा। इसलिए आपको घूमने के दौरान किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
- आपको आने व जाने के लिए फ्लाइट टिकट मिलेगी और इसके लिए आपको अलग से कोई मूल्य नहीं चुकाना होगा।
- इस पैकेज में 3 स्टार होटल में रूकने की सुविधा भी शामिल है।  
- इस पैकेज में यात्रा करने वाले यात्रियों को 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा मिलेगी।
- टूर के दौरान घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा भी इस पैकेज में शामिल है। 
 
इस पैकेज के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे
अगर आप इस टूर पैकेज के जरिए गोवा की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक राशि चुकानी होगी।
- अगर आप सिर्फ एक व्यक्ति के लिए इस टूर को बुक करते हैं तो ऐसे में आपको 27,330 रुपये की राशि खर्च करनी होगी।
- वहीं, दो लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 21,455 रुपये की राशि खर्च करनी होगी। 
- अगर तीन लोगो के लिए इस टूर को बुक किया जाता है तो ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 20,980 रुपये का शुल्क देना होगा।
- बच्चों के लिए राशि अपेक्षाकृत कम है। पांच से ग्यारह वर्ष की आयु के बच्चो के लिए बेड के साथ 17,805 और बिना बेड के 17,435 रुपए की राशि देनी होगी।

- मिताली जैन

Know about irctc goan delight tour package of goa in hindi

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero