मेसी या रोनाल्डो नहीं, ये खिलाड़ी करता है फुटबॉल से करोड़ों की कमाई, 1000 करोड़ से अधिक है वर्थ
आमतौर पर विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का सरताज कहने के साथ कमाई का भी बादशाह माना जाता है। विराट की नेट वर्थ लगभग 127 मिलियन डॉलर की मानी जाती है। मगर फुटबॉल की अगर बात करें तो इसका दुनिया भर में क्रिकेट से भी अधिक क्रेज है। दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी की बात करें तो भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इसमें विराट कोहली का नाम शीर्ष पर नहीं है। क्रिकेट की दुनिया में धड़ाधड़ रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली दुनिया में कमाई में नबंर वन नहीं है। वैसे इस लिस्ट में दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी का नाम भी टॉप पर नहीं है।
कमाई के मामले में सबसे ऊपर है किलियन एम्बाप्पे जो फ्रेंच फुटबॉल खिलाड़ी है। बीते चार लीग में तीन बार उन्हें लीग ए प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड से नवाजा गया है। किलियन की उम्र महज 23 वर्ष है, मगर उन्होंने ऑन फील्ड 110 मिलियन डॉलर और ऑफ फील्ड इवेंट के जरिए 18 मिलियन डॉलर की कमाई की है। भारतीय मुद्रा में ये कुल मिलाकर 1040 करोड़ रुपये है। किलियन के बाद कमाई में दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी का नाम है, जो कुल 110 मिलियन डॉलर की कमाई करते है। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मेसी को 65 मिलियन डॉलर की कमाई ऑन फील्ड से मिलती है। इसके अतिरिक्त वो कई इवेंट के जरिए भी कमाई करते है।
पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमाई लगभग 100 मिलियन डॉलर है। उनके पास नाइकी, हर्बालाइफ और लिवस्कोर जैसे की ब्रांड्स है। उनकी कमाई का 60 प्रतिशत हिस्सा फील्ड से आता है। वहीं ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार जूनियर की कमाई लगभग 87 मिलियन डॉलर है।
फुटबॉल की लोकप्रियता का ये भी है कारण
फुटबॉल फैंस ना सिर्फ अपनी टीमों और पसंदीदा खिलाड़ियों के दिवाने होते हैं बल्कि वो विश्व कप को लेकर अत्यधिक उत्साहित रहते है। भारत जैसे देशों में तो क्रिकेट को ही दुनिया और सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, मगर क्रिकेट का ये रूप दुनिया के कई हिस्सों में देखने को नहीं मिलता है। दुनिया में फुटबॉल ने काफी अधिक पहचान प्राप्त की है। इसके पीछे एक मुख्य कारण है फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली धनराशि। आकंड़ों पर गौर किया जाए तो हाल ही में आयोजित हुए टी20 विश्वकप की विजेता टीम इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर (13 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली है, जबकि फाइनल मुकाबला गंवाने वाली पाकिस्तानी टीम को प्राइज मनी की आधी रकम दी गई है। वहीं अगर फीफा विश्वकप की बात करें तो फीफा में जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर यानी 341 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। ये रकम क्रिकेट की विजेता टीम से लगभग 26 गुणा अधिक है।
Know about the football player who earns more than 1000 crore rupees