T20 Worldcup 2022: भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में जानें आंकड़ों का गणित, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को टी20 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ष 2014 के बाद पहली बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए एडिलेड ओवल मैदान पर उतरेगी। बता दें कि नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी थी। वर्ष 2009 के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है।
एडिलेड ओवल में जानें भारत का प्रदर्शन
बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच ये मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। भारत ने यहां दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत मिली है। वर्ष 2016 में भारत ने मेजबान टीम को 37 रनों से मात दी थी, जबकि इस टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश की टीम को भी पांच रन के भारत ने शिकस्त इसी मैदान पर दी थी।
एडिलेड मैदान की बात करें तो यहां कुल 11 टी20 मैच हो चुके है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। बाद में पीछा करने वाली टीम ने चार मैच जीते है। बता दें कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 233 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2019 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में बनाया था। वहीं पीछा करने का सफलतम स्कोर 158 रन का रहा है। ये स्कोर इंग्लैंड ने ही वर्ष 2011 में नौ विकेट खोने के बाद लक्ष्य हासिल करते हुए मैच में भी विजयी पाई थी। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को 160 रनों से अधिक का स्कोर बनाना जरुरी होगाष
दोनों टीमों के बीच ऐसा है आंकड़ा
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के कई मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने कुल 22 बार एक दूसरे से मुकाबले खेले है। 22 मुकाबलों में से 12 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है, ऐसे में हल्का सा पलड़ा भारत का ही भारी रहा है। बता दें कि किसी भी वर्ल्डकप में भारत और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ कुल 35 साल बाद खेल रही है। वहीं टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ रही है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच वर्ष 1983 और 1987 में मुकाबला हो चुका है, जिसमें दोनों टीमें एक एक मैच जीतने में सफल रही थी।
वहीं अगर टी20 वर्ल्डकप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले हो चुके है। इसमें भी भारत का पलड़ा ही भारी रहा है। भारत तीन में से दो मैच जीत चुकी है और इंग्लैंड को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बता दें कि10 नवंबर को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल वेन्यू है जहां दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी है। न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारतीय टीम ने ही दो मुकाबले जीते है।
Know the math of statistics in india england semi final match