Cricket

T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा

T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा

T20 WC 2022 को रविवार को मिलेगा नया विजेता, बारिश ने धोया मैच तो जानें क्या होगा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। फाइनल मुकाबला रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट के महामुकाबले पर दुनिया भर की नजरें रहने वाली है। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
 
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान बारिश ने काफी अहम भूमिका निभाई है। सुपर 12 में कई मैचों को बारिश के कारण रद्द किया गया। वहीं अब फाइनल मैच में भी अनिश्चित्ता के बादल मंडरा रहे है। बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकालबे पर बारिश का साया होने की संभावना है। 
 
मौसम विभाग के मुताबिक फाइनल मुकाबले के दिन मेलबर्न में बारिश की 95 प्रतिशत संभावना रहने वाली है। इसमें 25 मिली मीटर तक बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। हालांकि अगर इस दिन मैच बारिश के कारण नहीं होता है तो रिजर्व डे पर मैच का आयोजन किया जाएगा। मगर ऑस्ट्रेलिया में रिजर्व डे के दिन भी बारिश की संभावना है। इस दिन पांस से 10 मिली मीटर तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। बता दें कि आईसीसी ने नियम के मुताबिक अगर रिजर्व डे पर भी मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है तो इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों को ही संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका भी संयुक्त विजेता बने थे।
 
ये है नियम
बता दें कि अगर किसी कारण से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नहीं होता है तो इसके लिए आईसीसी के नियम भी है। आईसीसी के नियम के मुताबिक इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैचों में डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकाला जा सकता है ताकि एक टीम विजेता घोषित हो सके। हालांकि डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवरों का खेल होना अनिवार्य होता है। ऐसे में अगर बारिश के चलते रविवार को फाइनल मुकाबला होता है तो दोनों ही टीमों को कम से कम 10 ओवर खेलने होंगे। अगर 10-10 ओवरों का खेल भी पूरा नहीं हो पाया तो खेल जहां से रूका था, वहीं से रिजर्व डे में शुरू होगा। वहीं अगर दोनों टीमों ने टॉस कर लिया तो इस गेम शुरू होना माना जाएगा। 
 
ऐसा है दोनों टीमों का आंकड़ा
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही एक एक बार अपने नाम कर चुकी है। अब दोनों ही टीमें दूसरी बार वर्ल्डकप की दावेदारी पेश करने मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान वर्ष 2009 में और इंग्लैंड 2012 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान वर्ष 2007 और 2009 में टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। इंग्लैड की टीम इस बार चौथी बार फाइनल मुकाबले खेलने उतरेगी। इंग्लैंड की टीम 2009, 2010 और 2016 में फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। यानी ये दूसरा मौका है जब पाकिस्तान और इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। पाकिस्तान जहां इस मैच में जीत हासिल करने उतरेगी वहीं इंग्लैंड पाकिस्तान के पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

Know what will happen if rain stop final match of t20 worldcup 2022 england and pakistan

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero