भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने नये सत्र के लिये खुद को तैयार करने के लिये अपनी ‘स्पीड’ और ‘वैरिएशन’ पर काम किया है जिसमें उनकी निगाहें एशियाई और यूरोपीय सर्किट पर खिताब जीतकर जल्द से जल्द पेरिस ओलंपिक के लिये स्थान पक्का करने पर लगी हैं। सेन ने 2022 की शुरूआत इंडिया ओपन में अपने पहले सुपर 500 खिताब से की और फिर आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और फिर भारत की थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत में भी भूमिका अदा की।
सेन ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह मेरे लिये सही समय है। अगर मैं इसी रैंकिंग को बरकरार रख सकता हूं और सुधार करना जारी रखता हूं तो मेरे पास क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। दुर्भाग्य से पिछली बार मैं क्वालीफाई करने का करीब पहुंच गया था लेकिन कोविड-19 के कारण कुछ टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुए लेकिन वो भी सीखने का अनुभव रहा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्य रूप से अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाये हूं। मेरी नाक की सर्जरी के बाद मेरी फिटनेस गिर गयी लेकिन मुझे खाली समय के दौरान वापसी के लिये समय मिल गया। मैंने अपनी ‘स्पीड’, फुर्ती और बैककोर्ट से वैरिएशन पर काम का। मैं अपने डिफेंस पर भी लगातार काम कर रहा हूं। ’’ सेन ने कहा, ‘‘बड़े टूर्नामेंट खेलने से मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा। मुझे शीर्ष सर्किट में खेलने का अनुभव हो चुका है। इसलिये मैं अब कोशिश करूंगा कि चोटों से मुक्त रहूं और टूर्नामेंट में अच्छा खेलूं।
Lakshya sen said worked on my speed and variation
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero