दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान के नेताओं ने म्यांमा में बढ़ती हिंसा के बीच उसे संगठन से पूरी तरह से निलंबित करने के विचार को शुक्रवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि म्यांमा संगठन का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। एक अन्य फैसले में आसियान देशों के नेताओं ने पूर्वी तिमोर को अपना 11 वां सदस्य बनाने के लिये ‘सैद्धांतिक सहमति’ दे दी। शांति की अपनी योजना का अनुपालन कराने के लिए आसियान देशों के नेता म्यांमा पर दबाव बनाने के वास्ते बहुत कम प्रयास करते नजर आए।
आसियान के सदस्य देश म्यांमा में 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से हिंसा बेकाबू होती जा रही है। आसियान म्यांमा में शांति के लिए पांच सूत्री योजना लागू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक इसमें बहुत कम प्रगति हुई है। आसियान ने म्यांमा के नेताओं पर उसके शीर्ष स्तरीय आयोजनों में भाग लेने पर रोक लगा रखी है, जिनमें नोम पेन्ह में चल रहा सम्मेलन भी शामिल है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के नेतृत्व में एक खेमा म्यांमा को अन्य आयोजनों से बाहर करने के लिए प्रतिबंध का दायरा बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
शुक्रवार को जारी पांच सूत्री आम सहमति के क्रियान्वयन की समीक्षा और फैसले में नेताओं ने आसियान की समन्वय समिति को इसकी बैठकों में म्यांमा के प्रतिनिधित्व की और अधिक समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया। बंद कमरे में हुई बैठक की जानकारी रखने वाले एक राजनयिक ने बताया कि हालांकि, कंबोडिया और लाओस के समर्थन से थाईलैंड ने इंडोनेशिया के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि प्रतिनिधित्व पर प्रतिबंध का विस्तार करने से म्यामां आसियान की सदस्यता से निलंबित हो जाएगा।
आसियान देशों के नेताओं ने म्यांमा को संगठन से पूरी तरह से निलंबित करने के विचार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि म्यांमा संगठन का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र और आसियान के बाहरी साझेदारों से पांच सूत्री आम सहमति के क्रियान्वयन संबंधी संगठन की कोशिशों का समर्थन करने की अपील करेंगे। आसियान की योजना में तत्काल हिंसा पर रोक लगाने, सभी पक्षों के बीच संवाद, आसियान के एक विशेष दूत द्वारा मध्यस्थता, मानवीय सहायता का प्रावधान और विशेष दूत की सभी पक्षों से मिलने के लिए म्यांमा यात्रा शामिल है।
म्यांमा की सरकार ने शुरुआत में योजना पर सहमति जताई थी लेकिन इसके क्रियान्वयन को लेकर बहुत कम प्रयास किये हैं। राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर मौजूदा प्रतिबंध के तहत म्यांमा को शीर्षस्तरीय आयोजनों में अराजनीतिक प्रतिनिधियों को भेजने की अनुमति दी गयी है, लेकिन उसने इनकार कर दिया है। एक अन्य फैसले में आसियान देशों के नेताओं ने पूर्वी तिमोर को अपना 11 वां सदस्य बनाने के लिये ‘सैद्धांतिक सहमति’ दे दी। पूर्वी तिमोर को तिमोर लेस्ते के नाम से भी जाना जाता है।
उसने 2011 में आसियान की सदस्यता के लिये आवेदन दिया था। आसियान अब पूर्ण सदस्यता के लिये एक रोडमैप को औपचारिक रूप देगा, जिसे अगले साल के शिखर सम्मेलन में मंजूरी दी जाएगी। आसियान के सदस्य देशों- कंबोडिया, फिलीपीन, मलेशिया, इंडोनेशिया, लाओस, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम और ब्रूनेई के नेताओं के बीच नोम पेन्ह में चल रहे सम्मेलन में इस बारे में चर्चा जारी है कि म्यांमा पर पांच सूत्री योजना के अनुपालन के लिए दबाव कैसे बनाया जाए।
Leaders of asean countries rejected idea of ??completely suspending myanmar from organization
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero