FIFA World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले Lionel Messi ने करियर को लेकर दिया बड़ा अपडेट, फैंस हुए हैरान
फीफा विश्व कप 2022 में फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है, जिससे पहले अर्जेंटीना की टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मेसी की इस घोषणा से हर फुटबॉल फैन हैरान है। अर्जेंटीना की टीम के मेसी स्टार खिलाड़ी है।
गौरतलब है कि क्रोएशिया को सेमीफाइनल में 3-0 से मात देकर अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। इस कामयाबी को हासिल करने के बाद कप्तान मेसी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से हर कोई चौंक गया है। मेसी ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर को कतर में होने वाला मुकाबला उनका विश्व कप में अंतिम मुकाबला होगा।
अर्जेंटीना की टीम ने 14 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में पूर्व की रनर अप टीम क्रोएशिया को हराया था। इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना की टीम पहली फाइनलिस्ट बनी है। इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने एक गोल किया। उन्हें मैच में शानदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया है।
जानें क्या कहा मेसी ने
मेसी ने एक बयान जारी कर कहा कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैं विश्व कप का सफर अंत फाइनल मुकाबले में खेलकर करूंगा। अगले विश्व कप के आयोजन में काफी समय है और मुझे नहीं लगता तब तक मैं खेलने में सक्षम हो सकूंगा। जिस स्थिति में इस विश्व कप का अंत होगा वो काफी बेहतर है।
ऐसा रहा है मेसी का सफर
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने वर्ष 2006 में टीम के लिए विश्व कप में पदार्पण किया था। इस विश्व कप के बाद वर्ष 2010 का विश्व कप उनके लिए खास नहीं रहा और इस टूर्नामेंट में वो अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे। वर्ष 2014 के विश्व कप में मेसी ने दमदार वापसी कर शानदार खेल दिखाया था। इस टूर्नामेंट में मेसी के खेल के कारण टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि इस टूर्नामेंट को मेसी की टीम जीत नहीं सकी थी और जर्मनी ने खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके बाद वर्ष 2018 में अर्जेंटीना की टीम क्वार्टर फाइनल तक भी सफर तय नहीं कर सकी थी। हालांकि इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। मेसी के नेतृत्व में टीम ना सिर्फ फाइनल तक पहुंची है बल्कि मेसी पांच गोल कर टूर्नामेंट में गोल्डन बूट के भी दावेदार बने हुए है।
Lionel messi confirms qatar 2022 will be his last world cup game