International

लॉकरबी बम धमाका मामले का संदिग्ध अमेरिका की हिरासत में है: स्कॉटलैंड

लॉकरबी बम धमाका मामले का संदिग्ध अमेरिका की हिरासत में है: स्कॉटलैंड

लॉकरबी बम धमाका मामले का संदिग्ध अमेरिका की हिरासत में है: स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड के लॉकरबी में साल 1988 में यात्री विमान को नष्ट करने वाला बम बनाने का संदिग्ध लीबियाई व्यक्ति अमेरिका की हिरासत में है। स्कॉटलैंड के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्कॉटलैंड की ‘क्राउन ऑफिस एंड फिसकल सर्विस’ ने एक बयान में कहा, “लॉकरबी बम विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिवारों को बताया गया है कि संदिग्ध अबू अगेला मसूद खैर अल-मरीमी अमेरिका की हिरासत में है।”

अमेरिकी न्याय विभाग ने जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा है, “उसे अमेरिका के कोलंबिया जिले की अदालत में पेश किया जा सकता है। विभाग ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि मसूद अमेरिकी हिरासत में कैसे आया। उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर 1988 को ‘पैन एम 103’ उड़ान में विस्फोट हुआ था, जिसमें 270 लोग मारे गए थे। इसे ब्रिटेन की धरती पर सबसे घातक आतंकवादी हमलों में शुमार किया जाता है। साल 2001 में लीबिया के खुफिया अधिकारी अब्दुल बासित अल-मगराही को विमान में बम विस्फोट का दोषी करार दिया गया था। हमले के संबंध में दोषी ठहराया गया वह एकमात्र व्यक्ति था। कैंसर से पीड़ित होने के चलते 2009 में करुणा के आधार पर मगराही को रिहा कर दिया गया था। साल 2012 में लीबिया में मगराही की मौत हो गई थी।

Lockerbie bombing suspect is now in us custody

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero