शिव के इन नामों का जप आप किसी भी दिन प्रातः स्नान के बाद कर सकते हैं। अगर किसी शिवालय में जप किया जाये तो उसका फल सहस्त्र गुना और अति शीघ्र प्राप्त होता है। जप शिवरात्रि के अवसर पर ही किया जाता है लेकिन यदि आप अपने दैनिक जीवन में भोले भंडारी के यह नाम जपते हैं तो आपकी सारी मुसीबतें दूर होंगी और आपको भोले बाबा की कृपा प्राप्त होगी। शिव सभी का कल्याण करने वाले हैं।
ॐ ओंकारेश्वर नमः
ॐओंकार स्वामी नमः
ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
ॐ विश्वनाथ नमः
ॐ अनादि देव नमः
ॐ उमापति नमः
ॐ गौरा पति नमः
ॐ गणपति नमः
ॐ भोले बाबा नमः
ॐ शिव जी नमः
ॐ शम्भु नमः
ॐ भोले नाथ नमः
ॐ कैलाशपति नमः
ॐ भूतनाथ नमः
ॐ नन्द राज नमः
ॐ चंद्रधारी नमः
ॐ नंदी की सवारी नमः
ॐ ज्योतिलिंग नमः
ॐ महाकाल नमः
ॐ रुद्रनाथ नमः
ॐ भीमशंकर नमः
ॐ नटराज नमः
ॐ प्रलयंकर नमः
ॐ चंद्रमौलि नमः
ॐ डमरूधारी नमः
ॐ भद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिपुनाशक नमः
ॐ निर्जरश्वर नमः
ॐ किराटेश्वर नमः
ॐ जागेश्वर नमः
ॐ अबधूतपति नमः
ॐ भीलपति नमः
ॐ जितनाथ नमः
ॐ वृषेश्वर नमः
ॐ भूतेश्वर नमः
ॐ बैजूनाथ नमः
ॐ नागेश्वर नमः
ॐनागाधिराज नमः
ॐ सर्वेश्वर नमः
ॐ उमाकांत नमः
ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिकालदर्शी नमः
ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
ॐ महादेव नमः
ॐ गढ़शंकर नमः
ॐ मुक्तेश्वर नमः
ॐ नटेश्वर नमः
ॐ गिरजापति नमः
ॐ घ्रेश्वर नमः
ॐ मणिमहेश नमः
ॐ अनादि नमः
ॐ अमर नमः
ॐ आशुतोष नमः
ॐ अचलेश्वर नमः
ॐ विल्वकेश्वर नमः
ॐ अभयशंकर नमः
ॐ पातालेश्वर नमः
ॐ दूधेश्वर नमः
ॐ सर्पधारी नमः
ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
ॐ हाथ योगी नमः
ॐ विश्लेष्वर नमः
ॐ आदिनाथ नमः
ॐ देवदेवेश्वर नमः
ॐ प्राणनाथ नमः
ॐ शिवम् नमः
ॐ महादानी नमः
ॐ शिवदानी नमः
ॐ संकटहारी नमः
ॐ महेश्वर नमः
ॐ रुण्डमालाधरी नमः
ॐ जगपालनकर्ता नमः
ॐ पशुपति नमः
ॐ संगमेश्वर नमः
ॐ दक्षेश्वर नमः
ॐ जटाधारी नमः
ॐ नीलेश्वर नमः
ॐ गलसर्पमाला नमः
ॐ दीनानाथ नमः
ॐ सोमनाथ नमः
ॐ जोगी बाबा नमः
ॐ भंडारी बाबा नमः
ॐ बमलहरी नमः
ॐ गौरी शंकर नमः
ॐ शिवाकांत नमः
ॐ महेश्वराय नमः
ॐ महेश नमः
ॐ आलोकनाथ नमः
ॐ नीलकंठ नमः
ॐ महाकालेश्वर नमः
ॐ त्रिपुरारी नमः
ॐ त्रिलोकनाथ नमः
ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
ॐ बर्फानी बाबा नमः
ॐ जगतपिता नमः
ॐ मृत्युंजय नमः
ॐ नागधारी नमः
ॐ रामेश्वर नमः
ॐ लंकेश्वर नमः
ॐ अमरनाथ नमः
ॐ केदार नाथ नमः
ॐ मंगलेश्वर नमः
ॐ अर्धनारीश्वर नमः
ॐ नागार्जुन नमः
ॐ मलिकार्जुन नमः
ॐ भीमेश्वर नमः
ॐ विषधारी नमः
ॐ बम भोले नमः
भोले बाबा की पूजा आप पवित्र मन और पूर्ण श्रद्धा के साथ करें यह सभी नाम जगत का कल्याण करने वाले हैं। आप किसी भी सोमवार को स्नान के बाद अगर सम्भव हो तो किसी शिवालय में इन सभी शिव नामों का जप करें। सबसे पहले आप गंगा जल और बेल पत्र शिव को अर्पित करें। उसके बाद शिव परिवार को पुष्प आदि अर्पित करें और शिव नाम का जप शुरू करें। जप शुरू करने से पहले आप भोले भंडारी से मंगल कामना की प्रार्थना जरूर करें। पूजा के दौरान होने वाली गलतियों के लिए क्षमा की प्रार्थना अवश्य करें।
Lord shivas 108 name for his blessings
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero