International

लॉस एंजिलिस की अदालत ने हार्वे वीनस्टीन को दुष्कर्म का दोषी ठहराया

लॉस एंजिलिस की अदालत ने हार्वे वीनस्टीन को दुष्कर्म का दोषी ठहराया

लॉस एंजिलिस की अदालत ने हार्वे वीनस्टीन को दुष्कर्म का दोषी ठहराया

एक महीने तक चले मुकदमे के बाद लॉस एंजिलिस की अदालत ने हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हार्वे वीनस्टीन को एक महिला के दुष्कर्म तथा यौन शोषण का दोषी ठहराया है। उल्लेखनीय है कि ‘मीटू’ आंदोलन के तहत चार महिलाओं ने वीनस्टीन पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। वीनस्टीन को कैलिफोर्निया में 24 साल की जेल की सजा सुनायी जा सकती है। उसे न्यूयॉर्क में दुष्कर्म के एक अन्य मामले में 23 साल की सजा सुनायी गयी है जिसके खिलाफ उसने अपील कर रखी है।

वीनस्टीन को दुष्कर्म, जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और यौन दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि वीनस्टीन 2013 में लॉस एंजिलिस फिल्म महोत्सव के दौरान उसके होटल के कमरे में बिन बुलाए घुस गया था। महिला ने फैसला आने के बाद कहा, ‘‘हार्वे वीनस्टीन ने 2013 में उस रात मेरे अंदर कुछ हमेशा के लिए खत्म कर दिया था और मैं कभी उसे वापस नहीं पा सकूंगी।

आपराधिक मुकदमा क्रूर था तथा वीनस्टीन के वकीलों ने कठघरे में फिर मुझे नरक का अहसास कराया लेकिन मैं जानती थी कि मुझे अंत तक इससे गुजरना पड़ेगा और मैंने किया। मैं उम्मीद करती हूं कि वीनस्टीन अपने जीवन में कभी अपनी जेल की कोठरी से बाहर की दुनिया न देख पाए।’’ वीनस्टीन सजा सुनाए जाने के वक्त मेज के नीचे देखता रहा और अपने चेहरों पर हाथों को रखते नजर आया।

Los angeles court convicts harvey weinstein of rape

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero