लवलीना बोरगोहेन का कमाल, एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, हुड्डा और स्वीटी को भी सोना
ओलंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी भारत का नाम रोशन किया है। लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। खिताबी मुकाबले में लवलीना ने उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से हराया। कुल मिलाकर देखें तो लवलीना ने एकतरफा इस मुकाबले को अपने नाम किया है। लवलीना बोरगोहेन भारत की शानदार मुक्केबाज जिन्होंने 2020 ओलंपिक खेलों में महिलाओं के वेल्टरवेट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। बोरगोहेन ओलंपिक में पदक जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। उन्होंने 2018 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप और 2019 AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
बोरगोहेन पहली महिला एथलीट और असम की दूसरी मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। यह जीत 25 वर्षीय लवलीना के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही क्योंकि तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद वह खराब फॉर्म में चल रही थी। वह विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में शुरू में ही बाहर हो गई थी। असम की यह मुक्केबाज 69 किग्रा से 75 किग्रा में खेलने लगी थी क्योंकि उनका पिछला भार वर्ग पेरिस ओलंपिक में शामिल नहीं है। बोरगोहेन के अलावा परवीन हुड्डा (63 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अल्फिया खान (81 किग्रा से अधिक) ने भी जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीते। परवीन ने जापान की किटो माई को 5-0 अंतर से हराया।
इसके बाद स्वीटी और अल्फिया ने क्रमशः कजाकिस्तान की गुलसाया येरजान और जॉर्डन की इस्लाम हुसैली को हराकर स्वर्ण पदक जीता। स्वीटी ने येरजान को आसानी से हराया जबकि अल्फिया की प्रतिद्वंद्वी पहले राउंड में अयोग्य घोषित किये जाने के कारण बाहर हो गई। दूसरी तरफ मीनाक्षी ने एशियाई चैम्पियनशिप में पदार्पण पर अपना अभियान फ्लाईवेट वर्ग (52 किग्रा) में रजत पदक जीतकर समाप्त किया। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाई थी लेकिन उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त माई के खिलाफ दबदबा बनाए रखा और सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की।
Lovlina borgohain won gold in asian boxing competition