Prabhasakshi NewsRoom: Indian Army ने विस्तार से बताया- LAC पर उस दिन क्या हुआ था?
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा है कि PLA ने LAC को पार किया जिसका विरोध किया गया और इस दौरान दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं। विजय दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का स्थानीय स्तर पर समाधान हो गया था और इसे लेकर बुमला में एक फ्लैग भी मीटिंग हुई थी। ले.ज. आरपी कलिता ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। हमें देश की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करना है। हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिकताओं के लिए तैयार हैं।
उधर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी दोहराया है कि तवांग में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मुंबई दौरे पर आये पेमा खांडू ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यांग्त्से मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं यहां तभी आया होउंगा जब वहां पूरी तरह शांति होगी। उन्होंने कहा कि यह 1962 का भारत नहीं है क्योंकि अब एलएसी के निकट बेहतर बुनियादी ढांचा है और बड़ी संख्या में सैनिक भी तैनात हैं। यहां पहली बाइट लग जायेगी।
बाद में मीडिया से बातचीत में पेमा खांडू ने यह भी बताया कि आखिर कैसे कांग्रेस सरकार के दौरान वहां सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को अनदेखा कर दिया जाता था। पेमा खांडू ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अखंडता की रक्षा करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं और वह कोई कमी नहीं आने देते।
Lt gen rp kalita statement on tawang clash