मोरक्को के खिलाफ फ्रांस का सेमीफाइनल मैच देखने कतर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युल मैकरोन ने कहा कि टीम के विश्व कप फाइनल में पहुंचने से वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैकरोन फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो के साथ अल बायत स्टेडियम में मौजूद थे जब फ्रांस ने मोरक्को को 2 . 0 से हराया। अब फाइनल में फ्रांस का सामना रविवार को अर्जेंटीना से होगा। मैकरोन ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा ,‘‘ मुझे अपने देश पर गर्व है। मैं बहुत खुश हूं। मैं चाहता हूं कि फ्रांस इस खुशी का पूरा मजा ले।’’ उन्होंने सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली टीम मोरक्को की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा ,‘‘ मोरक्को ने बहुत अच्छा खेला। मैं मोरक्को के लोगों से कहना चाहता हूं कि उनके पास शानदार टीम है। मैं उन्हें हमारी दोस्ती के बारे में बताना चाहता हूं।’’ मोरक्को पर 1912 से 1956 के बीच फ्रांस का शासन था लिहाजा इस मैच की राजनीतिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि भी थी। मैकरोन ने कहा कि वह रविवार को फाइनल मैच देखने फिर कतर आयेंगे। उन्होंने कहा कि वह मैच से पहले कोई कयास नहीं लगाते लेकिन सेमीफाइनल से पहले उन्होंने कहा था कि फ्रांस जीतेगा। मैकरोन मैच देखने के लिये यूरोपीय संघ और दक्षिण पूर्व एशियाई नेताओं की ब्रसेल्स में अहम बैठक छोड़कर आये थे।
Macron proud of reaching french final
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero