भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय बालरंग-2022’’ का आयोजन 17 से 19 दिसंबर तक भोपाल में किया जा रहा है। ‘राष्ट्रीय बालरंग-2022’ में देश के 17 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश के स्कूलों से लगभग 325 छात्रों सहित प्रदेश लगभग 1,500 बच्चे शामिल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि स्कूली विद्यार्थियों में निहित सृजनात्मकता को एक उचित मंच उपलब्ध कराते हुए उनके भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाना एवं विकसित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि इसमें प्रदेश के 1,500 एवं अन्य प्रदेशों के 325 विद्यार्थियों सहित 1,800 से अधिक विद्यार्थी शामिल होगें। कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में होना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग कोविड-19 महामारी के दौरान पिछले साल छोड़कर, पिछले 24 साल से प्रतिवर्ष भोपाल में ‘बालरंग’ कार्यक्रम का आयोजन करता है। अपने अनोखे प्रदर्शन के कारण यह आयोजन पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। ‘बालरंग’ के नोडल अधिकारी अरविंद कुमार चौरगड़े ने बताया कि इस साल कुल 17 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र राजस्थान उत्तराखंड, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और दादरा नगर हवेली के स्कूली बच्चों का दल इसमें शामिल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य बालरंग के तहत साहित्यिक, सांस्कृतिक, संस्कृत, मदरसा, नि:शक्त बच्चों, और योग की श्रेणी में विभिन्न प्रतियोगिताएं की जाएगी जबकि राष्ट्रीय बालरंग में लोक नृत्य की प्रतियोगिता कराई जाएगी तथा इन प्रतियोगिताओं में पुरस्कार दिये जाएंगे। इसमें मध्यप्रदेश के नौ संभागों के लगभग 1,500 बच्चे एवं उनके शिक्षक सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बालरंग में इस साल लघु भारत, समर्थ भारत प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी तथा विद्यार्थियों के लिये करियर काउंसलिंग को भी शामिल किया गया है।
Madhya pradesh three day national balrang from december 19 in bhopal
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero