Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त, कार और वैन की बिक्री घटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त, कार और वैन की बिक्री घटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त, कार और वैन की बिक्री घटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री अक्टूबर, 2022 में 60 प्रतिशत बढ़कर 32,298 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 20,130 इकाइयां बेची थीं। एमएंडएम की पिछले महीने यूटिलिटी (उपयोगिता) वाहनों की बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 32,226 इकाई हो गई। अक्टूबर, 2021 में यह 20,034 इकाई रही थी।

इसे भी पढ़ें: टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ घटा, दूसरी तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 1,285 करोड़ रुपये पर

हालांकि, इस दौरान उसकी कार और वैन की बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 72 इकाई रह गई। अक्टूबर, 2021 में यह 96 इकाई रही थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘मजबूत त्योहारी मांग से पिछले महीने हमारी बिक्री में वृद्धि जारी रही।’’ एमएंडएम ने कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान वाणिज्यिक वाहन खंड में उसने 20,980 इकाइयों की बिक्री की। इसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत बढ़कर 51,994 इकाई हो गई।

Mahindra mahindras passenger vehicle sales up 60 in october car and van sales down

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero