Technology

महिन्द्रा ने उठाया शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा, केवल 8.3 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी/घंटा की रफ्तार

महिन्द्रा ने उठाया शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा,  केवल 8.3 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी/घंटा की रफ्तार

महिन्द्रा ने उठाया शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा, केवल 8.3 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किमी/घंटा की रफ्तार

एसयूवी के मामले में महिन्द्रा ने मार्केट में अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं, अब कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है और इस कार का नाम XUV400 EV है। 
 
इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो मौजूदा समय में टाटा की Nexon EV और Nexon EV Max ही ऐसी इलेक्ट्रिक कारें है जिसे लोग काफी पसन्द कर रहे हैं। लेकिन अब महिन्द्रा की XUV400 EV आने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि लोग इनमें से किस कार को चुनना पसन्द करते हैं।
 
XUV 300 की तरह होगा डिजाइन
इस कार की डिजाइन की बात करें तो यह देखने में XUV 300 की तरह लगती है। हालांकि, XUV 300 की तुलना में इसमें स्पेस ज्यादा देखने को मिलता है। इस कार को पांच शानदार कलर्स में पेश किया गया है। बता दें, शुरुआत में XUV400 EV को 16 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। 
 
कंपनी का दावा है XUV400 EV सिंगल चार्ज के बाद 400-450 किमी तक चल सकती है। वहीं, टाटा की Nexon EV की बात करें तो उसकी रेंज 312 किमी है जबकि Nexon EV Max सिंगल चार्ज के बाद 430 किमी तक की रेंज को कवर करती है। ऐसे में यह कार टाटा को टक्कर दे सकती है। 
 
यदि आप भी XUV400 EV की टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो बता दें कि दिसम्बर 2022 तक 16 शहरों में इस कार की टेस्ट ड्राइव शुरु हो जाएगी। वहीं, जनवरी 2023 तक इस कार को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

Mahindra unveils a luxurious electric suv

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero