National

सरकारी कार्यक्रम में भड़कीं ममता बनर्जी, बीच में ही रोका भाषण, अधिकारियों को लगाई फटकार

सरकारी कार्यक्रम में भड़कीं ममता बनर्जी, बीच में ही रोका भाषण, अधिकारियों को लगाई फटकार

सरकारी कार्यक्रम में भड़कीं ममता बनर्जी, बीच में ही रोका भाषण, अधिकारियों को लगाई फटकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अपना आपा खो बैठीं और संबोधन बीच में ही रोक दिया। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में गर्म कपड़े बांटने वाली थीं, लेकिन सामग्री वहां नहीं पहुंची थी। गुस्साई ममता बनर्जी को तब सार्वजनिक रूप से जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की खिंचाई करते देखा गया। यह कार्यक्रम उत्तर 24 परगना जिले में आयोजित किया गया था, जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और बंगाल के मुख्य सचिव डॉ. हरि कृष्ण द्विवेदी भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल का दौरा आज, पद संभालने के बाद इन राज्यों का पहला दौरा

मंच पर बैठी नाराज दिख रहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मंच पर गर्म कपड़े आने तक इंतजार करूंगी। वे बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) के कार्यालय में क्यों पड़े हैं? बता दें कि कार्यक्रम में करीब 15 हजार गर्म कपड़े बांटे जाने थे। मुख्यमंत्री ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर तलब किया। जिसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीडीओ, आईसी, डीएम काम नहीं करते हैं तो मुझे खेद है अगर मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ने सुंदरवन के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की। इसके साथ ही सत्तारूढ़ तृणमूल ने एक मंदिर में अपनी यात्रा के दृश्य साझा किए थे। टीएमसी ने एक ट्वीट में लिखा, "हमारी माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बोनोबीबी मंदिर का दौरा किया। उन्होंने पूजा की और सभी के कल्याण की कामना की।

Mamata banerjee got angry in the government program

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero