पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी 18 जनवरी को मेघालय का दौरा करेंगी। इस दौरान वह उत्तरी गारो हिल्स जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी, जिसका मकसद पूर्वोत्तर राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाना है। यह हाल-फिलहाल में ममता की दूसरी मेघालय यात्रा होगी। पिछले महीने उन्होंने पूर्वोत्तर राज्य में टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया था और क्रिसमस पूर्व समारोह में भी हिस्सा लिया था।
टीएमसी के मुताबिक, ममता बुधवार को उत्तरी गारो हिल्स जिले के मेंदीपाथर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी उनके साथ होंगे। पार्टी के अनुसार, राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओब्रायन, मेघालय मामलों के प्रभारी मानस आर भूनिया, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चार्ल्स पिंग्रोप और विपक्ष के नेता मुकुल संगमा भी जनसभा में मौजूद रहेंगे। टीएमसी पूर्वोत्तर में असम और त्रिपुरा के अलावा मेघालय में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है। नवंबर 2021 में मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे। इससे टीएमसी मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी।
Mamata banerjee will visit meghalaya on january 18
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero