National

शराब नीति मामले में ईडी का आरोप, मनीष सिसोदिया ने बदले फोन, नष्ट किए सबूत

शराब नीति मामले में ईडी का आरोप, मनीष सिसोदिया ने बदले फोन, नष्ट किए सबूत

शराब नीति मामले में ईडी का आरोप, मनीष सिसोदिया ने बदले फोन, नष्ट किए सबूत

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को आरोप लगाया कि आप नेता मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोपियों ने कई बार अपने फोन बदले और सबूत नष्ट कर दिए। जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के व्यवसायी मनीष सिसोदिया और अमित अरोड़ा ने 11 फोन इस्तेमाल किए और बदले। ईडी ने अदालत को बताया कि ये फोन कथित शराब घोटाले की अवधि के दौरान इस्तेमाल किए गए थे। इसने आगे मनीष सिसोदिया और अमित अरोड़ा पर मामले में सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने क्यों कहा, ऐसा कहने के लिए दम होना चाहिए

ईडी ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि संदिग्ध शराब कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, दिल्ली के आबकारी मंत्री (मनीष सिसोदिया) और अन्य संदिग्धों ने कई बार अपने फोन बदले हैं, जहां इस्तेमाल किए गए और नष्ट किए गए उपकरणों का अनुमानित मूल्य 1.38 करोड़ से बहुत अधिक है। 

इसे भी पढ़ें: MCD elections: केजरीवाल के बाद BJP का ऐलान, जहां झुग्गी वहां मकान बनाने की योजना, 50 लाख नागरिकों को होगा लाभ

ईडी को कारोबारी अमित अरोड़ा की 7 दिन की हिरासत मिली
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली शराब नीति घोटाले की जांच के सिलसिले में व्यवसायी अमित अरोड़ा की 7 दिन की हिरासत मंजूर कर ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी अमित अरोड़ा को वित्तीय जांच एजेंसी ने आज गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, आमिर अरोड़ा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी हिरासत मांगी। ईडी ने आरोप लगाया कि रिश्वत लेने के लिए अरोड़ा जिम्मेदार थे। जांच एजेंसी ने दावा किया कि अरोड़ा ने एक वेंडर से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।

Manish sisodia changed phones destroyed evidence alleges ed

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero