Technology

मारुति एर्टिगा के पेट्रोल एवं सीएनजी वेरिएंट के बारे में डिटेल में जानें

मारुति एर्टिगा के पेट्रोल एवं सीएनजी वेरिएंट के बारे में डिटेल में जानें

मारुति एर्टिगा के पेट्रोल एवं सीएनजी वेरिएंट के बारे में डिटेल में जानें

मारुति की गाड़ियां जबरदस्त ढंग से पॉपुलर रही हैं। भारतीय लोगों में मारुति का अपना एक खास अट्रैक्शन है, और यही कारण है, कि मारुति सुजुकी की तमाम गाड़ियों के मॉडल जनता में अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहे हैं। 

पिछले कई सालों से मारुति एर्टिगा ने सेवन सीटर सेगमेंट में अपनी खास पहचान बना रखी है, और एक बड़ी फैमिली के लिए मारुति अर्टिगा काफी पसंद की जा रही है। अगर आप भी त्योहारों के इस सीजन में मारुति एर्टिगा को खरीदना चाहते हैं, तो इसके तमाम मॉडल्स की जानकारी लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। 

आपको बता दें कि मारुति अर्टिगा को कुल 9 वेरिएंट्स में मारुति सुजुकी ने पेश किया है, जिसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे वेरिएंट्स गिनाए जा सकते हैं। इनकी कीमतों की बात की जाए तो एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 8.41 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है।

इसे भी पढ़ें: धूम मचाने आ रहा है ऑल्टो का नया वेरिएंट सुना क्या आपने!

जहां तक माइलेज की बात करें तो सेवन सीटर इस कार की माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है और यह सीएनजी का माइलेज है। पैट्रोल वैरीअंट की बात की जाए तो 20.3 किलोमीटर पर लीटर से लेकर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

यह किफायती दाम में एक बढ़िया मल्टी यूटिलिटी व्हीकल गिनाया जा सकता है। इसका लुक और फीचर दोनों ही शानदार हैं।  फैमिली कार के तौर पर आप यह समझ लीजिए कि इस एमपीवी में 1482 8 सीसी का इंजन लगा है, जो तकरीबन 101.65 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।  एर्टिगा में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन आपको मिलते हैं। 

अगर कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी अर्टिगा एलएक्सआई Maruti Suzuki Ertiga LXI की कीमत 8.41 लाख रुपये है। वहीं अर्टिगा वीएक्सआई की कीमत Ertiga VXI 9.55 लाख रुपये है। वहीं मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी (Ertiga VXI CNG) की कीमत 10.50 लाख रुपये है, तो मारुति सुजुकी अर्टिगा जेडएक्सआई (Ertiga ZXI रुपये) की कीमत 10.65 लाख  रुपए है।

इसे भी पढ़ें: नई ब्रेजा के फीचर जानकर आप कह उठेंगे वाह!

मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई AT (Ertiga VXI AT)  की बात करें तो यह 10.99 लाख रुपये है। वहीं जेडएक्सआई प्लस 11.29 लाख रुपए की है। अगर जेडएक्सआई सीएनजी (Ertiga ZXI CNG)की बात करें तो यह 11.60 लाख रुपए है। वहीं जेडएक्सआई(Ertiga ZXI AT) 12.09 लाख रुपए है। 

Ertiga ZXI Plus AT की कीमत 12.79 लाख रुपये है। और इस तरह के एक्स शोरूम प्राइस के साथ आप दिवाली पर एमपीवी व्हीकल का मजा ले सकते हैं।

- विंध्यवासिनी सिंह

Maruti suzuki ertiga petrol and cng price mileage

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero