चीन में कोरोना के कोहराम के बाद अब भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। केंद्र सरकार की तरफ से कोविड को लेकर बैठकें की जा रही है। वहीं आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में भी कोविड को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई है। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से भी अपने-अपने राज्यों में कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कर्नाटक में मास्क की वापसी हो गई है। राज्य सरकार की तरफ से कोविड को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कर्नाटक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सूचीबद्ध करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसका पालन लोगों को कोविड-19 को दूर रखने के लिए करना होगा। एडवाइजरी के अनुसार बंद जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। विदेश से उतरने वाले यात्रियों की कोविड-19 की रैंडम जांच की जाएगी। अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लांट और जनरेटर तैयार रखने को कहा गया है। सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग टीके की तीसरी खुराक के साथ पात्र लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए और अधिक टीकाकरण शिविर भी लगाया जाएगा।
कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड दिशानिर्देश जारी किए
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने अपने राज्य में चीन में कोविड मामलों में वृद्धि पर ध्यान दिया।
सभी बंद स्थानों और इनडोर सेटिंग्स, विशेष रूप से वातानुकूलित स्थानों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकार राज्य भर में कोविड-19 के लिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण वाले सभी रोगियों का परीक्षण करेगी।
सरकार हर दिन 2,000-4,000 मरीजों का कोविड टेस्ट करेगी।
हवाईअड्डों पर सभी यात्रियों में से दो फीसदी की रैंडम जांच जारी रहेगी।
सरकार ऑक्सीजन संयंत्रों और ऑक्सीजन जनरेटर का आकलन करने के लिए सभी अस्पतालों में अभ्यास भी करेगी।
सभी जिला अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए बेड रिजर्व करने के निर्देश दिए।
बूस्टर डोज देने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
मंत्री ने कहा, "कोविड के लिए अभी तक मरीजों की कोई सामूहिक जांच नहीं होगी क्योंकि स्थिति अभी भी नियंत्रण में है।
Belagavi | Karnataka CM Basavaraj Bommai along with State health minister Dr K Sudhakar holds a review meeting regarding Covid19 situation in the state pic.twitter.com/MLRvmzVfxP
— ANI (@ANI) December 22, 2022
Masks returned in karnataka these guidelines were issued
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero