दिल्ली: छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर को एमसीडी ने किया सस्पेंड
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका ने कथित तौर पर कक्षा 5 की एक छात्रा को पेपर काटने वाली कैंची से मारा और फिर उसे पहली मंजिल से फेंक दिया। यह घटना शिक्षकों के बीच हुए विवाद का नतीजा थी और फिर गुस्से में उनमें से एक ने वंदना को कैंची से मारा और फिर छात्रा को पहली मंजिल से फेंक दिया। घटना रानी झांसी रोड के पास मॉडल बस्ती के सामने दिल्ली नगर निगम (बालिका) विद्यालय की है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सुबह करीब 11.15 बजे पीएस देशबंधु गुप्ता रोड के बीट अधिकारी को सूचना मिली कि शिक्षक ने एक स्कूली बच्चे को पहली मंजिल की कक्षा से फेंक दिया है।" थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। घायल छात्रा का हिंदूराव अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने कहा कि वह खतरे से बाहर है। आरोपी की पहचान गीता देशवाल के रूप में हुई है जिसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने एक प्रत्यक्षदर्शी के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।
दिल्ली नगर निगम भी स्कूली छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के बाद एक्शन में आया है। छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंकने वाली टीचर को एमसीडी ने सस्पेंड कर दिया है।
Mcd suspends teacher for throwing girl student from first floor of school