Business

मैकडॉनल्ड्स उत्तर, पूर्व भारत में करेगी विस्तार, 5000 लोगों को नियुक्त करेगी

मैकडॉनल्ड्स उत्तर, पूर्व भारत में करेगी विस्तार, 5000 लोगों को नियुक्त करेगी

मैकडॉनल्ड्स उत्तर, पूर्व भारत में करेगी विस्तार, 5000 लोगों को नियुक्त करेगी

फास्ट फूड रेस्तरां शृंखला मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने अगले तीन वर्षों में अपने आउटलेट की संख्या दोगुनी करने के साथ करीब 5,000 लोगों को काम पर रखने की योजना का सोमवार को ऐलान किया। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा कि मैकडॉनल् की योजन अगले तीन साल में उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में अपने रेस्तरां की संख्या को दोगुनी कर 300 तक ले जाने की है। इस दौरान करीब 5,000 लोगों को नियुक्त किया जाएगा।

मैकडॉनल्ड्स ने अपने विस्तार के चरण में सोमवार को गुवाहाटी में भारत का अपना सबसे बड़ा रेस्तरां शुरू किया। यह रेस्तरां करीब 6,700 वर्ग फुट में फैला है और यहां 220 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) के प्रबंध निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है और इस क्रम में वह राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है।

उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के पुराने साझेदार के साथ जारी कानूनी विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा, सभी मुद्दे और समस्याओं को पीछे छोड़कर हम अपने कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैकडॉनल्ड्स ने वर्ष 2020 में अपने पुराने साझेदार विक्रम बख्शी से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेकर एमएमजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल को देश के उत्तरी एवं पूर्वी हिस्सों में परिचालन के लिए नया साझेदार चुना था। वहीं पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत के लिए साझेदार वेस्टलाइफ ग्रुप है।

Mcdonalds to expand in north east india will hire 5000 people

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero