National

पंजाब सचिवालय में उठी मी टू की गूंज, आईएएस अधिकारी पर लगा आरोप

पंजाब सचिवालय में उठी मी टू की गूंज, आईएएस अधिकारी पर लगा आरोप

पंजाब सचिवालय में उठी मी टू की गूंज, आईएएस अधिकारी पर लगा आरोप

पंजाब में एक बार फिर से मीटू की गूंज उठने लगी है। पंजाब सचिवालय के एक आईएएस अधिकारी पर महिलाओं ने मी टू के आरोप लगाए है। मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया कि संबंधित आईएएस अधिकारी महिलाओं पर टिप्पणी करता था। मीटू के आरोप की शिकायत मिलने के बाद अधिकारी को हटाकर नए विभाग में तैनात किया गया है।
 
महिलाओं ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि अधिकारी कई बार महिलाओं की कुर्सी पर आकर बैठ जाता था और उनपर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। आरोप के मुताबिक महिलाओं की कुर्सी पर आकर बैठना अधिकारी का रोज का काम हो गया था। अधिकारी लगातार महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां किया करता था।  महिलाओं से दुर्व्यवहार करता था जिसका महिलाओं ने कई बार विरोध भी किया था। मगर अधिकारी के व्यवहार में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा था। महिला कर्मचारियों ने पत्र में लिखा कि अधिकारी ने उम्र व पद की गरिमा छोड़कर महिलाओं पर भद्दे कमेंट कसे है। ऐसे में महिलाओं ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत करने का फैसला किया है।
 
नए विभाग में तैनात हुआ अधिकारी
शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारी को ऐसे विभाग में तैनात किया है जो सीधे तौर पर जनता से नहीं जुड़ा है। इस मामले की विभागीय स्तर पर जांच के आदेश भी दिए गए है। जांच में पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि अफसर का आचरण कैसा है। अधिकारी की सर्विस फाइल निकालने के आदेश भी दिए गए है। वहीं हाईलेवल का मामला होने के कारण इस मामले पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Mee too allegations against ias officer of punjab secretariat

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero