Bollywood

मेफकॉम कैपिटल ने फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को किया टेक-ओवर

मेफकॉम कैपिटल ने फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को  किया  टेक-ओवर

मेफकॉम कैपिटल ने फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को किया टेक-ओवर

मुंबई, 24 दिसंबर 2022 - अभिनेता, लेखक और एंटरप्रेन्योर जीशान कादरी ने प्रियंका बस्सी के साथ मिलकर 'फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड' नामक एक कंपनी को शुरू किया था, और अब कंपनी इतनी बड़ी हो गई हैं की इसे जल्द ही मेफकॉम कैपिटल टेक-ओवर करने जा रही हैं.

मेफकॉम कैपिटल - एक बी  एस    (BSE ) लिस्टेड  कंपनी हैं जो जल्द ही फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में 51% हिस्सेदारी हासिल करने वाली है, जो जीशान कादरी और प्रियंका बस्सी का जॉइंट वेंचर हैं.

जीशान के सभी IP (इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी ), में अब जल्द ही मेफकॉम की 51% हिस्सेदारी होगी, और 49% के हिस्सेस्दार रहेंगे फ्राइडे टू फ्राइडे।  ज़ीशान ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि दूसरे बड़े प्रोजेक्टस को पूरा करने के लिए फण्डस की कमी ना हो।  ये वो प्रोजेक्ट्स हैं जिन्हें प्रमुख स्टूडियो द्वारा हरी झंडी दे दी गई है, और उनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।

ज़ीशान जो हिंदी फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध नाम है, अपने लेखन, निर्देशन, अभिनय और बिज़नेस की सूझ बुझ के लिए जाने जाते है। वह ऐसे कंटेंटर को क्रिएट और प्रोड्यूस  करना चाहते हैं, जो बेहतर से अच्छा हो, और ऑडियंस को पसंद आये. ज़ीशान जल्द ही बहुत बड़ी सीरीज, मूवीज, और बहुत कुछ लेकर आने वाले हैं.

लेखक और निर्माता, ज़ीशान ने मेरठिया गैंगस्टर्स जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया और लिखा है, जो प्रशंसकों के बीच आज भी पॉपुलर हैं। उन्होंने 'हलाहल' और 'भूत पूर्व' जैसी फिल्मों का लेखन और निर्माण भी किया है, और 'छलांग' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में अपना योगदान दिया है।

 

फ्राइडे टू फ्राइडे के आनेवाले प्रोजेक्ट्स की एक लम्बी फेहरिस्त है जिसमे शामिल है '21 Days' जो की २३ फ़रवरी को फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। ये होते ही 'कोड काकोरी' नाम की वेब सीरीज का प्रोडक्शन कतार में है जिसके लेखक हुए निर्देशक है खुद ज़ीशान। इन सब के अलावा और भी बड़े प्रोजेक्ट्स लिस्ट मैं शामिल है।  


ज़ीशान ने पॉपुलर फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' को लिखा और उसमे अभिनय भी किया है, जिसे अनुराग कश्यप ने निडायरेक्ट किया था। फिल्म आज भी प्रशंसकों के बीच उसके लेखन और और कहानी के लिए काफी लोकप्रिय है। एक अभिनेता के रूप में उन्हें आखिरी बार सोनी लिव पर एक सीरीज 'योर ऑनर' में एक प्रमुख भूमिका में देखा गया था।

ज़ीशान जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान करने वाले हैं, जिसमें मजबूत कंटेंट और अच्छी लिखाई के साथ पॉपुलर बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।  

 

मेफकॉम -

 

१९८५ में विजय मेहता द्वारा स्थापित मेफकॉम आज फाइनेंस की दुनिया में एक बहोत बड़ा नाम है।  ये एक पब्लिक  लिमिटेड कंपनी है, जिसके ४००० शेयर होल्डर्स में कई बड़े नाम शामिल है जैसे की , यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया, PNB म्यूच्यूअल फण्ड, BOI  म्यूच्यूअल   फण्ड, अल्लाहाबाद बैंक और ऐसे कई नाम।  

 

इंडियन कैपिटल मार्किट में २५००० मिलियन रुपये की मोबिलिटी में, २५० से  ज़्यादा IPO को और राइट्स इश्यूज को मैनेज करने में   मेफकॉम का बहोत बड़ा योगदान रहा है।  

Mefcom capital takes over friday to friday entertainers and media private limited

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero