Sports

Mehuli ने महिला राइफल ट्रायल जीता, Ankur पुरुष रेपिड फायर में शीर्ष पर

Mehuli ने महिला राइफल ट्रायल जीता, Ankur  पुरुष रेपिड फायर में शीर्ष पर

Mehuli ने महिला राइफल ट्रायल जीता, Ankur पुरुष रेपिड फायर में शीर्ष पर

पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी में ग्रुप ए में क्रमश: महिला 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल एक और पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल ट्रायल दो जीता। स्वर्ण पदक दौर में मेहुली ने तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन पर 17-9 से जीत दर्ज की जबकि अंकुर ने राजस्थान के भावेश शेखावत को 29-25 से हराया। नर्मदा ने 60 शॉट के बाद क्वालीफिकेशन में 633.5 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि मेहुली ने 631.2 अंक हासिल किए थे।

कांस्य पदक जीतने वाली ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान क्वालीफाइंग में पांचवें स्थान पर रहीं। शीर्ष आठ में नर्मदा और मेहुली दोनों समान 264.2 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं। पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल ट्रायल दो में अंकुर ने 580 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में चौथा स्थान हासिल किया। रजत पदक विजेता भावेश 585 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। कांस्य पदक विजेता विजयवीर भी 580 अंक के साथ क्वालीफाइंग में पांचवें स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में दिल्ली के आग्नेय कौशिक और मध्य प्रदेश की गौतमी भनोट ने क्रमश: पुरुष रैपिड फायर पिस्टल ट्रायल दो और महिला एयर राइफल ट्रायल एक जीता।

Mehuli wins womens rifle trials ankur tops mens rapid fire

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero