Sports

FIFA World Cup 2022 में मेसी ने साबित किया खुद को GOAT, इतिहास में लिख दिया नाम

FIFA World Cup 2022 में मेसी ने साबित किया खुद को GOAT, इतिहास में लिख दिया नाम

FIFA World Cup 2022 में मेसी ने साबित किया खुद को GOAT, इतिहास में लिख दिया नाम

फीफा विश्व कप 2022 के बेहद रोमांचक और शानदार फाइनल मुकाबले के बाद नया वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना बन गया है। पेनल्टी शूटआउट के जरिए जीते गए इस मुकाबले में लियोनेल मेसी की नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम ने 36 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद फिर से ट्रॉफी पर कब्जा किया है। लियोनेल मेसी के लिए ये विश्वकप बेहद खास रहा क्योंकि ये उनका अंतिम विश्व कप था, जिसका ऐलान उन्होंने खुद फाइनल मुकाबले से कुछ दिनों पूर्व ही किया था।

ये मुकाबला पूरी तरह से लियोनेल मेसी के नाम ही रहा। इस मुकाबले के दौरान मेसी ने ना सिर्फ विश्व कप ट्रॉफी को उठाया बल्कि कई खास रिकॉर्ड भी बनाए। ये रोमांचक मुकाबला रिकॉर्ड के लिहाज से भी मेसी के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस मुकाबले में फीफा विश्व कप में सबसे अधिक मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। लियोनेल मेसी ने अपने करियर के दौरान फीफा विश्व कप के कुल 26 मुकाबले खेले है। इसके साथ ही उन्होंने जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर लोथर मेथयुस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिन्होंने फीफा में कुल 25 मुकाबले खेले थे।

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 की विजेता बनी अर्जेंटीना, बेहद रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में दी मात, 36 साल बाद उठाई ट्रॉफी

वहीं अन्य रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने विश्व कप में गोल मारने में भी ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है। बता दें कि लियोनेल मेसी अपने करियर में कुल पांच विश्व कप खेल चुके है। मेसी ने अपना पहला मुकाबला वर्ष 2006 में खेला था। विश्व कप में मेसी का पदार्पण 6029 दिनों पहले हुआ था। हालांकि ये पहला मौका है जब मेसी ने विश्व कप ट्रॉफी को अपने कब्जे में किया है। इससे पहले अर्जेंटीना की टीम वर्ष 1930, 1990 और 2014 में रनरअप रह चुकी थी।

गोल करने में भी छाए मेसी
विश्वकप मुकाबलों में गोल करने के मामले में भी लियोनेल मेसी का जवाब नहीं है। लियोनेल मेसी ने विश्व कप के दौरान कुल 12 गोल दागे है। इसके साथ वो टॉप गोल स्कोरर में आ गए है। उन्होंने विश्व कप में गोल करने के मामले में ब्राजील के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पेले की बराबरी कर ली है। हालांकि सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज के पास है उन्होंने 16 गोल किए है। ब्राजील के ही रोनाल्डो नजारियो 15 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। विश्व कप में 14 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं जर्ड मूलर जो वेस्ट जर्मनी के है। वहीं चौथे नंबर पर फ्रांस के जस्टन फोंटेन है उन्होंने कुल 13 गोल किए है।

ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
इसके अलावा लियोनेल मेसी ने जैसे ही फाइनल मुकाबले में गोल किया तो विश्व कप के दौरान ग्रुप स्टेज से फाइनल तक हर मुकाबले में गोल दागने  वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए। हालांकि विश्व कप में पोलैंड के खिलाफ वो गोल नहीं दाग सके थे। इसके अलावा हर मुकाबले में मेसी ने गोल किया है। टूर्नामेंट के दौरान सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज में गोल किए थे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड और सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के खिलाफ 34वें मिनट पर गोल कर टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। वहीं फाइनल मुकाबले में भी मेसी का जादू जारी रहा और उन्होंने 23वें मिनट पर और एस्ट्रा टाइम में भी गोल किए। पेनल्टी शूटआउट में भी मेसी ने गोल दाग कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Messi proved himself goat in fifa world cup 2022 and wrote his name in history

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero