International

उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी मामले में 72.5 करोड़ डॉलर का भुगतान मेटा

उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी मामले में 72.5 करोड़ डॉलर का भुगतान मेटा

उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी मामले में 72.5 करोड़ डॉलर का भुगतान मेटा

फेसबुक के मलिकाना हक वाली कंपनी मेटा दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच द्वारा अपने लाखों उपयोगकर्ताओं की निजी सूचना कैम्ब्रिज एनालिटिका को उपलब्ध कराने के आरोप में दायर मुकदमे के निपटारे के लिए 72.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को राजी हो गई है। कैम्ब्रिज एनालिटिका वही कंपनी है, जिसने 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम किया था। इस चुनाव में ट्रंप ने जीत हासिल की थी। मेटा अपने उपयोगकर्ताओं की निजी सूचना कैम्ब्रिज एनालिटिका को देने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रही है, जिसमें समझौते के रूप में वह 72.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करने के लिए राजी हो गई है।

अदालत में बृहस्पतिवार को जमा कराए गए दस्तावेजों में ‘मेटा प्लेटफॉर्म्स’ द्वारा किए गए समझौते की शर्तों का खुलासा किया गया। अभी इस समझौते को सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत के एक न्यायाधीश से मंजूरी की आवश्यकता है, जो अगले साल मार्च में सुनवाई करेंगे। यह मुकदमा 2018 में हुए एक खुलासे से जुड़ा है कि ट्रंप के राजनीतिक रणनीतिकार स्टीव बैनन से संबंध रखने वाली कैम्ब्रिज एनालिटिका ने करीब 8.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं की निजी सूचना हासिल करने के लिए फेसबुक के एक ऐप डेवलेपर को भुगतान किया था। इसके बाद इन सूचनाओं का इस्तेमाल 2016 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अमेरिकी मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए किया गया था। कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित कैम्ब्रिज एनालिटिका ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने यह समझौता इसलिए किया है, क्योंकि यह उसके समुदाय और शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में है।

Meta to pay 725 million in users data theft case

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero